भारतीय रेड क्रॉस सोसायटी द्वारा सेवा पखवाड़ा के तहत रक्तदान शिविर का किया गया आयोजन

Sep 24, 2025 - 01:11
 0  20
भारतीय रेड क्रॉस सोसायटी द्वारा सेवा पखवाड़ा के तहत रक्तदान शिविर का किया गया आयोजन

उमरिया।  भारतीय रेड क्रॉस सोसायटी शाखा उमरिया के द्वारा एवं अध्यक्ष रेड क्रॉस सोसायटी आदरणीय धरणेंद्र कुमार जैन (कलेक्टर उमरिया) के मार्गदर्शन में मानपुर विकासखंड के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन भारतीय रेड क्रॉस सोसायटी और एम पी फार्मासिस्ट एसोसिएशन के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित किया गया, जिसमें सेवा भाव से मानपुर विकासखंड और उसके आस पास के ग्रामों के सामाजिक कार्यकर्ताओं के द्वारा किया गया जिसमें पहले मानपुर के लोगों में भ्रांतियां थी और वहां के लोग रक्तदान नहीं करते थे लेकिन रेड क्रॉस सोसायटी के सदस्यों ने वहां गहन संपर्क किया और सामाजिक लोगो को रक्तदान करने हेतु प्रेरित किया और बताया कि यह नर सेवा नारायण सेवा है लोगों ने उत्साह पूर्वक रक्तदान किया।

          रक्तदाताओं में हिमांशु गुप्ता,सपन श्रीवास्तव अजय शर्मा, दीपचंद गुप्ता, शिवेंद्र द्विवेदी, ज्ञान प्रकाश गुप्ता, शिवम कुमार यादव, दीपक जाधव, दिव्य प्रकाश पटेल, गोलू कोल, विनीत चतुर्वेदी, नरोत्तम गुप्ता, शरद गुप्ता, रामशरण गुप्ता, श्रीमती कीर्ति गुप्ता, शिवम तिवारी, 17 लोगों ने रक्तदान किया।

          इस शिविर में रेड क्रॉस सोसायटी प्रबंधन समिति के सदस्य देवेंद्र जायसवाल, विनय चतुर्वेदी, रेड क्रॉस सोसायटी के सदस्य डॉ अमृतलाल जयसवाल, रामप्रसाद विश्कर्मा, डॉ रमेश कोरी, ज्ञान प्रकाश पटेल, सरपंच कछौंहा, हर्षित गौतम जी ज्ञानेंद्र महोबिया, ज्ञान प्रकाश गुप्ता, विनीत साहू सहित एम पी फार्मासिस्ट एसोसिएशन के सदस्य और ब्लड बैंक उमरिया की टीम उपस्थित रहे।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow