अंधीहत्या के प्रकरण का हुआ खुलासा, प्रकरण में तीनो आरोपी गिरफ्तार

Mar 16, 2024 - 18:10
 0  107
अंधीहत्या के प्रकरण का हुआ खुलासा, प्रकरण में तीनो आरोपी गिरफ्तार

दिनांक 02.03.2024 को सूचनाकर्ता जागेश्वर प्रसाद सिंह निवासी ग्राम भोलगढ़ द्वारा बाणसागर डेम में किसी अज्ञात महिला का शव मिलने की सूचना थाना इंदवार में दी गई,  जिस पर इंदवार पुलिस द्वारा तुंरत घटना स्थल पर पहुंचकर मर्ग कायम कर जांच में लिया जाकर कार्यवाही प्रारंभ की गई ।

          घटना के संबंध में वरिष्ठ अधिकारियों का अवगत कराया गया एवं उनके निर्दशानुसार मर्ग जांच के दौरान शव पंचनामा की कार्यवाही पूर्ण कर शव को पी.एम. हेतु भेजकर घटनास्थल का बारीकी से निरीक्षण किया जाकर भौतिक साक्ष्य एकत्रित किये गये । मर्ग जांच के दौरान मृतिका की पहचान दुर्गा ढीमर उम्र 21 साल निवासी ग्राम सरसी थाना पपौध जिला शहडोल के रूप में हुई । मृतिका के परिजनो के कथन लेख किये जिस पर पता चला कि मृतिका दिनांक 25.02.2024 को बिना बताये घर से कही चली गई थी जिसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट परिजनो द्वारा दिनांक 27.02.2024 को थाना पपौध में दर्ज कराई थी । कथन के दौरान परिजनो द्वारा बताया गया कि मृतिका का गोटानी उर्फ बृजेन्द्र जायसवाल के साथ प्रेम संबंध था जिस पर परिजनो द्वारा गोटानी उर्फ बृजेन्द्र जायसवाल एवं उसके साथियों पर शंका जाहिर की गई । जिस पर से मृतिका एवं संहेदी के मोबाइल नंबरो के तकनीकी साक्ष्य एकत्रित किये गये जिस पर मृतिका एवं संदेही गोटानी उर्फ बृजेन्द्र जायसवाल का आपस में बातचीत होना एवं घटना के समय साथ होने के साक्ष्य मिले । संदेही बृजेन्द्र जायसवाल से बारीकी से पूछताछ की गई जिस पर उसके द्वारा बताया गया कि उसका मृतिका के साथ प्रेम संबंध था एवं मृतिका उससे शादी करने के लिये दबाब बनाना रही थी । आरोपी द्वारा समाज में बदनामी के डर से अपने मित्र अनुज जायसवाल व अनीश जैसवाल के साथ मिलकर मृतिका को मोटर सायकल में बैठाकर भोलगढ़ रेल्वे पुल के पास लाये एवं मौका पाकर मृतिका की गला दबाकर हत्या कर शव को बाणसागर डेम में फेक कर भाग गये । आरोपियों द्वारा जुर्म स्वीकर करने एवं मर्ग जांच से आरोपियों के विरूद्ध थाना इंदवार में अपराध क्रमांक 81/24 धारा 302,201,34 ताहि पंजीबद्ध किया गया ।

          आरोपी बृजेन्द्र जायसवाल उम्र 20 साल निवासी पपौध जिला शहडोल,  अनीश जायसवाल उम्र 21 साल निवासी पपौध जिला शहडोल, एवं अनुज जायसवाल उम्र 20 साल निवासी पपौध जिला शहडोल को गिरफ्तार किया गया है I

कार्यवाही में पुलिस अधीक्षक उमरिया श्रीमति निवेदिता नायडू एवं अति. पुलिस अधीक्षक उमरिया व अनु. अधि. पुलिस उमरिया के कुशल निर्देशन/मार्गदर्शन में उपरोक्त अंधीहत्या के खुलासे में थाना प्रभारी इंदवार उनि मुकेश मर्सकोले, प्र.आर. अजय सिंह, प्र.आर. नीतेश दुबे, आर. उपेन्द्र, आर. संजय, आर. रितेन्द्र, आर. जितेन्द्र, आर. सुरेश मार्को, आर. पवन, म.आर. रानू लोधी एवं संदीप सिंह (सायबर सेल) का सराहनीय योगदान रहा ।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow