साइबर क्राइम से ठगी गई राशि 1, 59, 750 रूपये सायबर सेल के अथक प्रयासो से पीड़ितों के खाते में कराये गए वापिस

उमरिया। पुलिस अधीक्षक निवेदिता नायडू द्वारा सायबर सेल उमरिया को धोखाधड़ी की प्राप्त शिकायतो पर त्वरित प्राथमिक कार्यवाही करते हुये मामले में ठगी गई राशि को रोकने एवं आवेदक के खाते में वापिस कराने के लिये प्रयास करने हेतु निर्देशित किया गया । पुलिस अधीक्षक उमरिया के निर्देश के पालन में सायबर सेल उमरिया द्वारा प्राप्त शिकायतो पर त्वरित कार्यवाही की जाती रही है ।
इसी कड़ी में सायबर सेल उमरिया द्वारा वर्ष 2025 में 58 शिकायतो पर 202 खातो के विरूद्ध कार्यवाही करते हुये मामले में 4, 89, 600 रूपये होल्ड कराये गये है । खातो में राशि होल्ड कराने के पश्चात अग्रिम कार्यवाही एसओपी के अनुरूप करते हुये अथक प्रयासो से कोर्ट से आर्डर प्राप्त कर बैंक अधिकारियों से समन्वय स्थापित करके 4 आवेदको जिनके साथ एपीके फाईल भेजकर, सरकारी योजनाओं का लाभ प्राप्त करने का झांसा देकर, अपने आप को रिश्तेदार बताकर ठगी करने जैसे मामलो में विगत 1 सप्ताह में कुल 1, 59, 750 रूपये आवेदको के खाते में वापिस कराये गये है । इसके पूर्व इसी वर्ष 42, 000 रूपये सायबर सेल के माध्यम से आवेदक के खाते में राशि वापिस कराई गई है शेष प्रकरणो में भी तत्परता से प्रयास जारी है जिससे निश्चित ही अन्य मामलो में भी आवेदको के खाते में राशि वापिस कराने में सफलता प्राप्त होगी ।
आवेदक शेखर कुर्मी द्वारा 11 नवंबर 2024 को सायबर सेल उमरिया में शिकायत दर्ज की गई कि उनके पिता के साथ 99, 800 रूपये की बिना जानकारी के धोखाधड़ी हो गई है । जांच पर पाया गया कि उनके द्वारा अपने फोन में सरकारी योजना के नाम पर आई एपीके फाइल को डाउनलोड किया गया था जिस कारण उनके साथ धोखाधड़ी हुई । सायबर सेल उमरिया द्वारा शिकायत पर कार्यवाही करते हुये मामले में राशि होल्ड कराई फिर न्यायालय से आदेश प्राप्त कर आवेदक के पैसे वापिस कराये गये ।
इसी प्रकार शेष अन्य 3 शिकायते जिसमें आवेदक चंद्रमा महतो के साथ सरकारी योजना का लाभ लेने के नाम पर फ्राड कॉल के माध्यम से हुई धोखाधड़ी में 20,000 आवेदक राकेश बैगा के साथ हुई ठगी में 10,000 एवं आवेदक राजेश सिंह की पत्नी को फर्जी इन्वेस्टमेंट के नाम पर ठगी गई राशि 30,000 रूपये सायबर सेल के प्रयास से वापिस कराये गये । कार्यवाही में सायबर सेल प्रभारी संदीप सिंह एवं मनीषा उइके की सराहनीय भूमिका रही है । सायबर जागरूकता कार्यक्रम के कारण पिछले वर्ष अब की स्थिति में 87 शिकायते प्राप्त इस वर्ष आज दिनांक की स्थिति में 58 शिकायते प्राप्त हुई है ।
इस वर्ष आज दिनांक तक की स्थिति में 58 शिकायतो पर कार्यवाही करते हुये 202 खातो के विरूद्ध कार्यवाही कराते हुये 4, 89,607 रूपये होल्ड कराये गये जिसमे से 2,01,750 रूपये आवेदको को वापिस कराये गये है, शेष राशि वापिस कराने के लिये प्रयास जारी है । वर्तमान पुलिस अधीक्षक उमरिया के अबतक के कार्यकाल में करीब 2200 खातों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुये करीब 37 लाख रूपये होल्ड कराये गये जिसमें से करीब 15 लाख रूपये आवेदको को वापिस कराये गये है ,शेष राशि वापिस कराने के लिये प्रयास जारी है ।
What's Your Reaction?






