डेढ़ महीने बाद बिछिया मर्डर मिस्ट्री का पुलिस प्रशासन ने किया खुलासा
पहले हत्या फिर 400 फिट नीचे जाकर लाश को किया डंप, आरोपी बाप-बेटा गिरफ्तार
उमरिया। पहाड़ी पर बसे बिछिया गांव में हुई अंधी हत्या का पुलिस ने करींब डेढ़ महीने बाद बाप-बेटे की गिरफ्तारी कर पूरे मामले का पटाक्षेप किया है। दरअसल नौरोजाबाद थाना अंतर्गत पहाड़ी ग्राम बिछिया मे 11 जनवरी को अंधी हत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया था, जिसमे डिंडौरी के सहजपुरी निवासी मृतक मुन्नू पिता गंगा राम अगरिया उम्र 52 वर्ष का क्षत विक्षत शव मिला था, जो पहाड़ी से करींब 400 फिट नीचे था, किसी तरह पुलिस नीचे गई और शव को बरामद की थी। इस मामले में घटना की जानकारी पर एडीजीपी डीसी सागर भी पहुंचे थे और घटना स्थल पहुंचकर सम्बंधित अधिकारियों को ज़रूरी निर्देश दिए थे। इस मामले में घटना के बाद से ही पुलिस हाई अलर्ट पर थी और गांव के क़ई लोगों से पूछताछ कर रही थी।
इस मामले में बुधवार को पुलिस अधीक्षक निवेदिता नायडू ने पुलिस कण्ट्रोल रूम मे पत्रकार वार्ता कर मामले का खुलासा किया है।इस दौरान उन्होंने यह भी बताया कि इस मामले में दो आरोपी बाप-बेटों को गिरफ्तार कर सम्मानीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया है। प्रेस वार्ता के दौरान उन्होंने बताया कि मृतक मनुआ अगरिया की हत्या में उसी के रिश्ते का भाई उदय लाल अगरिया एवं नारायण अगरिया ने किया है। घटना से पूर्व शराब आदि के नशे मे पहले विवाद हुआ और बाद में पास रखे पत्थर से उसके सर ओर हमला कर जान ले ली। घटना दो दिन पूर्व यानी 9 जनवरी को कारित की गई थी, मामले की जानकारी दो दिन बाद यानी 11 जनवरी को पुलिस को मिली थी।
विदित हो कि इस अंधी हत्या के सुराग बताने वाले को अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक डी सी सागर के द्वारा 30000 रुपए का नगद इनाम देने की घोषणा भी की गई थी
What's Your Reaction?