सर्प के काट लेनें का मात्र एक इलाज, (AVS) -राजकुमार मिश्रा

उमरिया। लोग आज कल व्हाट्सएप, फेसबुक पर एक मैसेज बहुत तेजी से वायरल कर रहें हैं। जिसमें सांप के काट लेनें पर नाजा 200 होम्योपैथी मेडिसिन लेनें की सलाह दी जा रही है। जो की बिल्कुल भी सही जानकारी नहीं है। इस तरह के मैसेज फारवर्ड न करें, यह गलत जानकारी है।
वहीं बांधवगढ़ टाईगर रिजर्व में पदस्थ राजकुमार मिश्रा ने जानकारी देते हुए बताया कि इस दवाई से कुछ नहीं होगा। सिर्फ नजदीकी अस्पताल में ही इलाज संभव है। (AVS anti venom serum) एंटी वेनम सीरम इंजेक्शन ही मात्र एक दवा है जिससे जान बचाई जा सकती है। साथ ही सांप के काट लेनें पर पीड़ित को सोनें न दें और शांत रखकर जल्द से जल्द बिना देरी किए नजदीकी अस्पताल में ले जाएं। ज्यादा चलें फिरें नहीं, जहां पर सांप ने काटा है। उस जगह को बिना छेड़े न काटें न चीरा लगाएं, हल्की पट्टी या मोंच में इस्तेमाल लिए जानें वाली क्रेब बैंडेड का इस्तेमाल करें। अत्यधिक पानी भी न पिलाएं। साथ ही झाड़ फूंक जादू टोनें में समय बर्बाद न करें। क्योंकि यह सब लापरवाही करनें पर मरीज की जान भी जा सकती है।
What's Your Reaction?






