नाबालिग बेटी के आत्महत्या मामले में ममेरा भाई गिरफ्तार

उमरिया। तीन सप्ताह पहले आत्मघाती कदम उठाने वाली 16 वर्षीय नाबालिग युवती की मौत के मामले में पाली पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। शहडोल निवासी आरोपी रामनिवास पिता बाबूराम यादव, जो कि मृतका का सगा ममेरा भाई है, को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया है। पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध अपराध क्रमांक 357/25 के तहत भारतीय न्याय संहिता की धारा 107, 351(3) बीएनएस के तहत प्रकरण पंजीबद्ध किया है।
मामला तब सामने आया जब जून माह में 16 वर्षीय युवती ने अज्ञात परिस्थितियों में आत्महत्या कर ली थी। चौंकाने वाली बात यह रही कि घटना से पहले कोई सुसाइड नोट नहीं मिला, जिससे परिजन सदमे और संशय में थे।पाली थाने अंतर्गत घुनघुटी पुलिस ने इस मामले को हल्के में न लेकर गहन जांच-पड़ताल शुरू की। पूछताछ के दौरान आरोपी रामनिवास ने स्वीकार किया कि युवती ने उसी के कारण यह आत्मघाती कदम उठाया था। यह मामला न सिर्फ नाबालिगों की सुरक्षा पर सवाल खड़े करता है, बल्कि यह भी दर्शाता है कि कई बार अपराधी...रिश्तों की आड़ में छिपे होते हैं।
पुलिस अधीक्षक निवेदिता नायडू ने इस मामले के खुलासे पर पुलिस की तारीफ करते हुए कहा है कि इस तरह के मामलों में समाज को सजग और सतर्क रहने की आवश्यकता है, ताकि कोई मासूम मानसिक या सामाजिक दबाव में आकर ऐसी भयावह राह न अपनाए।
What's Your Reaction?






