प्रवेश उत्सव में पुस्तकों के साथ बच्चों को मिला संस्कारों का उपहार

Jul 13, 2025 - 15:03
 0  31
प्रवेश उत्सव में पुस्तकों के साथ बच्चों को मिला संस्कारों का उपहार

उमरिया। मुख्यालय स्थित लालपुर हाई स्कूल में 12 जुलाई की शाम शिक्षा, संवेदना और पर्यावरण का एक सुंदर संगम देखने को मिला। जिले के कलेक्टर धरणेन्द्र कुमार जैन की धर्मपत्नी श्रीमती सीमा जैन ने प्रवेश उत्सव के अवसर पर छात्रों को न सिर्फ पुस्तकें भेंट कीं, बल्कि स्नेह और उम्मीदों का साथ भी दिया।  कार्यक्रम में महिला थाना प्रभारी अरुणा द्विवेदी, महिला एवं बाल विकास अधिकारी दिव्य गुप्ता, और डॉ. ऋचा गुप्ता भी मौजूद रहीं। शाला प्रबंधन द्वारा सभी अतिथियों का गर्मजोशी से स्वागत पुष्पगुच्छ और साल भेंट कर किया गया।विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए श्रीमती सीमा जैन ने कहा कि आप सभी हमारे जिले का भविष्य हैं। पढ़ाई को बोझ नहीं, अपनी ताकत बनाइए। मेहनत की राह कभी आसान नहीं होती, लेकिन उसका फल ज़रूर मीठा होता है।  अतिथियों ने बच्चों को स्वच्छता की महत्ता बताई और नशे से दूर रहने का संकल्प दिलाया।  डॉ. ऋचा गुप्ता ने बच्चों को खुद को साफ-सुथरा रखने, अच्छे वस्त्र पहनने और घर-विद्यालय के आसपास स्वच्छता बनाए रखने की प्रेरणा दी।  श्रीमती जैन ने छात्रों से आत्मीय संवाद करते हुए हर एक छात्र का परिचय लिया और उन्हें मिल-जुलकर पढ़ने, एक-दूसरे की मदद करने और आत्मनिर्भर बनने के लिए प्रेरित किया। उनका व्यवहार एक संरक्षक, एक मार्गदर्शक और एक माँ जैसी ममता से भरपूर दिखा।

          कार्यक्रम के समापन पर विद्यालय परिसर में फलदार और छायादार पौधे रोपे गए। श्रीमती जैन सहित सभी अतिथियों ने हरित भविष्य का संकल्प लेते हुए बच्चों को पर्यावरण की रक्षा का संदेश दिया।साथ ही, शाला प्रबंधन को विद्यालय को स्वच्छ, सुरक्षित और प्रेरणादायक वातावरण देने के निर्देश दिए गए, ताकि हर बच्चा बिना किसी डर या संकोच के सीख सके, बढ़ सके और अपने सपनों को साकार कर सके।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow