पिछड़ा वर्ग संभागीय सम्मेलन सम्पन्न
उमरिया। कांग्रेस कमेटी पिछड़ा वर्ग का संभागीय सम्मेलन शहडोल में हुआ जिसमें मध्यप्रदेश पिछड़ा वर्ग प्रदेश अध्यक्ष एवं राज्यसभा सदस्य राजमणि पटेल जी की गरिमामय उपस्थिति में सम्पन्न हुआ जिसमें शहडोल लोकसभा के अध्यक्ष मो. असलम शेर के नेतृत्व में भारी संख्या में कार्यकर्ता सम्मेलन में शामिल हुए। प्रदेश अध्यक्ष राजमणि पटेल ने बताया कि जिस तरीके से भाजपा द्वारा पिछड़ा वर्ग के लोगों के हक के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है वह निंदनीय है एक ओर सरकार पिछड़ा वर्ग की हितैसी आपने आप को बता रही है वहीं दूसरी तरफ खाली पड़े पदों पर पिछड़ा वर्ग के लोगों की नियुक्ति नहीं कर रही है, इस से साफ साफ भाजपा के चाल और चरित्र समझ में आता है, जिसको लेकर राजमणि पटेल द्वारा आज शहडोल संभाग में कांग्रेस के घर घर चलो अभियान को तेजी देने कार्यकर्ताओं में उत्साह भरने एवं कांग्रेस सदस्यता में तेजी लाने एवं कांग्रेस द्वारा हर एक घर में पहुंच कर भाजपा के नाकामियों को जनता के बीच उजागर करने पहुंचे जिसमें भारी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता एवं पिछड़ा वर्ग द्वारा जोर दार स्वागत किया गया जिसमें जिला कांग्रेस कार्यालय शहडोल में उपस्थित जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष आजाद बहादुर सिंह, प्रदेश महामंत्री नीरज द्विवेदी, प्रदेश सचिव मामुर गुड्डू, महिला कांग्रेस जिलाध्यक्ष शिल्पी अग्रवाल, प्रदेश महामंत्री मानू भाई, लोकसभा अध्यक्ष मो. असलम शेर, जिला युवा कांग्रेस अध्यक्ष अनुपम शुक्ला, ब्लाक कांग्रेस कार्यवाहक अध्यक्ष शुफियान खान, पिछड़ा वर्ग शहडोल जिला अध्यक्ष राजेश यादव, उमरिया कार्यवाहक जिला अध्यक्ष राकेश विश्वकर्मा, लोकसभा महासचिव मतलूफ खान, प्रवक्ता अनुज सेन, युवा कांग्रेस बांधवगढ़ विधानसभा अध्यक्ष आदित्य तिवारी, युवा कांग्रेस जिला उपाध्यक्ष उमरिया शेख शाहरुख, पिछड़ा वर्ग उमरिया जिला उपाध्यक्ष कृष्ण कांत तिवारी, अब्दुल वाहिद सचिव पिछड़ा वर्ग उमरिया, अंकित नामदेव सचिव पिछड़ा वर्ग कांग्रेस उमरिया, आकाश प्रजापति, किशन यादव, मोनू यादव, भगवानदीन यादव आदि भारी संख्या में जिला कांग्रेस, युवा कांग्रेस, महिला कांग्रेस, पिछड़ा वर्ग कांग्रेस, सेवा दल, nsui के सभी कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
What's Your Reaction?