फिर से एक बाघिन की हुई मौत, संरक्षण एवं मॉनिटरिंग पर लग रहे प्रश्न चिन्ह
उमरिया। विश्व प्रसिद्ध बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में फिर एक बाघिन की मौत हो गई है। घटना बांधवगढ़ पार्क के मानपुर बफर परिक्षेत्र अंतर्गत पटपरहा हार के किलहारी बीट की है, जहां पार्क के गस्ती दल को बुधवार शुक्रवार की दरिमियानी शाम एक मृत बाघिन का शव मिला है, जिसके बाद पार्क के उच्च अधिकारी मौके पर पंहुचे और बाघिन के मौत के कारणों की जांच शुरू की गई है। प्रबंधन का दावा है कि बाघिन की मौत किसी अन्य बाघ से टैरीटीरी फाइट में हुई है, बाघिन की उम्र 2 वर्ष के आसपास बताई गई है।
बता दें बांधवगढ़ में साल 2023 के बाद अब तक 17 बाघों की मौत हो चुकी है, जो पार्क में बाघों के सरंक्षण एवं मॉनिटरिंग पर कई सवाल खड़े करता है।
What's Your Reaction?