हमारा कच्चा मकान है, उसे पक्का करा दीजिए
उमरिया। जंगल,जानवर,पर्यावरण को अपने चिंतन से तस्वीरों में उकेर कर जिले का गौरव बढ़ाने वाली राष्ट्रपति पुरस्कृत जोधईया बाई ने दिल्ली में जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की तो अपने दर्द को प्रधानमंत्री से साझा करते हुवे कहा कि *"हमारा कच्चा मकान है,उसे पक्का करा दीजिए"*,इन बातों को सुनकर मोदी जी मुस्कुराए और कहे कि वो भी हो जायेगा।
दरअसल वर्ष 2011 के सर्वे में बैगा जनजाति की चित्रकार जोधईया बाई संयुक्त परिवार में रहती थी,जिसमे बड़े पुत्र सुरेश बैगा एवम छोटे पुत्र पिंजू बैगा का परिवार भी होता था,जोधईया बाई के दोनों पुत्रों को प्रधानमंत्री आवास का लाभ मिल चुका है, इन दोनों की मां जोधईया बाई साथ रहती थी, जिन कारणों से इन्हें इस योजना का लाभ नही मिल सका।
बताया जाता है कि बाद में जोधईया बाई ने अलग आईडी बनवा ली, जिसके बाद अब वो गरीबो की बेशकीमती आवास योजना का लाभ लेना चाह रही है।
सूत्रों की माने तो पोर्टल खुलने पर उनका नाम आवास प्लस में आ जायेगा,और जल्द ही उन्हें आवास योजना का लाभ सहजता से मिल सकेगा।
What's Your Reaction?