मध्य प्रदेश स्थापना दिवस पर कार्यक्रम संपन्न
प्रगति के पथ पर निरंतर बढ़ रहा मध्यप्रदेश- विधायक मानपुर
उमरिया। मध्यप्रदेश स्थापना दिवस के अवसर पर जिला मुख्यालय के सगरा प्राचीन मंदिर में आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधायक मानपुर सुश्री मीना सिंह ने मध्यप्रदेश निरंतर रूप से प्रगति के पथ पर आगे बढ़ रहा है।आवागमन के लिए पक्की सड़को का जाल बिछाया गया है । बिजली 24 घंटे उपलब्ध कराई जा रही है । बच्चों को स्कूल तक पहुंचने के लिए निशुल्क सायकिल, गणवेश, स्कूली बच्चों को लैपटाप उपलब्ध कराया जा रहा है ताकि बच्चे पढ़ लिखकर उच्च पदों पर पहुंचे और देश की सेवा करें । उन्होने बच्चों से कहा कि निरंतर रूप से स्कूल पहुंचर अपने अध्यापन का कार्य करें । सरकार आपको गुणवत्ता युक्त शिक्षा दिलाने के लिए कृत संकल्पित है। उन्होने कहा कि आज हम मध्य प्रदेश का 70वां स्थापना दिवस मना रहे है। मध्यप्रदेश सहित उमरिया जिले में भी आम जनों को सर्व सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है । अधोसंरचना के कार्य बड़े स्तंर पर किए गए है।मध्य प्रदेश के विकास में सभी का योगदान आवश्यक है ।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जिला पंचायत अध्यक्ष अनुजा पटेल ने सभी को मध्यप्रदेश स्थापना दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि केंद्र एवं प्रदेश सरकार व्दारा निरंतर रूप से नित नई योजनाओं का संचालन किया जा रहा है, जिसका लाभ भी आम जनों को मिल रहा है । कलेक्टर धरणेन्द्र कुमार जैन ने कहा कि मध्यप्रदेश निरंतर रूप से प्रगति के पथ पर अग्रसर है। देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं प्रदेश के मुख्य्मंत्री डा मोहन यादव के नेतृत्व में सभी क्षेत्रो में नये आयाम स्थापित करते हुए योजनाओं में उपलब्धि हासिल की गई है। कार्यक्रम में आसुतोश अग्रवाल ने कहा कि मध्यप्रदेश की 1 नवंबर 1956 को स्थापना होने के बाद मध्यप्रदेश हर क्षेत्र में निरंतर रूप से आगे बढ़ा है। कार्यक्रम मे उत्कृष्ट विद्यालय उमरिया की छात्राओं व्दारा विकसित मध्यप्रदेश गीत की प्रस्तुति दी गई।
इस अवसर पर सीईओ जिला पंचायत एवं नोडल अधिकारी अभय सिंह, अपर कलेक्टर प्रमोद कुमार सेन गुप्ता, संयुक्त कलेक्टर रीता डेहरिया, एसडीएम बांधवगढ़ अंबिकेश प्रताप सिंह, डिप्टी कलेक्टर कमलेश नीरज, सहायक आयुक्त जनजातीय कार्य विकाश पूजा व्दिवेदी सहित गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे। कार्यक्रम का सफल संचालन सुशील मिश्रा ने किया ।
What's Your Reaction?