कलेक्टर, पुलिस अधीक्षक , सीईओ जिला पंचायत सहित बच्चों ने साईकिल चलाकर नगरवासियों को दिया स्वकच्छता का संदेश
उमरिया। प्रदेश सरकार के निर्देशानुसार जिले में स्वच्छता पखवाडे का संचालन किया जा रहा है । स्वच्छता पखवाडे के तहत विभिन्न गतिविधियों का आयोजन कर नगरवासियों को स्वच्छता का संदेश दिया जा रहा है । जिला मुख्यालय उमरिया के स्टेडियम ग्राउण्ड से कलेक्टर धरणेन्द्र कुमार जैन, पुलिस अधीक्षक निवेदिता नायडू, सीईओ जिला पंचायत अभय सिंह सहित अधिकारियो, कर्मचारियों, स्कूली बच्चों ने साईकिल रैली के माध्यम से नगरवासियों को स्वच्छता का संदेश दिया। साईकिल रैली स्टेडियम ग्राउण्ड से प्रारंभ हुई , जो अस्पताल तिराहा, सगरा मंदिर रोड, स्टेशन चौराहा, पुराना बस स्टैंड, जय स्तंभ चौक, गांधी चौक, रणविजय चौक होते हुए पुनः स्टेडियम ग्राउण्ड पहुंची जहां रैली का समापन किया गया । रैली में मुख्य नगर पालिका अधिकारी किशन सिंह, स्वच्छता निरीक्षक नारायण दुबे, प्राचार्य शासकीय सज्जन उत्कृष्ट विद्यालय यूबी सिंह, जिला शिक्षा अधिकारी आर एस मरावी, उपयंत्री देव कुमार गुप्ता सहित कन्या विद्यालय, शासकीय सज्जन उत्कृष्ट विद्यालय, शासकीय बालक उमावि कालरी स्कूल, खलेसर हाई स्कूल, हंसवाहिनी स्कूल के छात्र उपस्थित रहे।
रैली के माध्यम से नगरवासियों को तख्ती के माध्यम से साथी रे हाथ से हाथ मिलाना-गंदगी दूर भगाना, स्वच्छ भारत है एक बढा अभिमान, सब मिलकर करें अपना योगदान, जन जन का नारा है - भारत को स्वच्छ बनाना है, स्वच्छ ही सेवा है आदि का संदेश दिया गया । रैली को स्टेडियम ग्राउण्ड के गार्ड संतोष सिंह एवं बबलू ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
What's Your Reaction?