मंगल भवन परिसर में आयोजित स्वच्छता पखवाडे कार्यक्रम के दौरान नगरवासियों को दिलाई गई स्वच्छता की शपथ

Sep 18, 2024 - 23:01
 0  19
मंगल भवन परिसर में आयोजित स्वच्छता पखवाडे कार्यक्रम के दौरान नगरवासियों को दिलाई गई स्वच्छता की शपथ

उमरिया। जिला मुख्यालय स्थित मंगल भवन परिसर में आयोजित स्वच्छ ता पखवाडा कार्यक्रम विधायक बांधवगढ शिवनारायण सिंह के मुख्य आतिथ्य में आयोजित किया गया । कार्यक्रम मे कलेक्टर धरणेन्द्र कुमार जैन ने नगरवासियों को स्वच्छता की शपथ दिलाई कि महात्मा गांधी ने जिस भारत का सपना देखा था उसमें सिर्फ राजनैतिक आज़ादी ही नहीं थी, बल्कि एक स्वच्छ एवं विकसित देश की कल्पना भी थी। महात्मा गांधी ने गुलामी की जंजीरों को तोड़कर माँ भारती को आज़ाद कराया। अब हमारा कर्तव्य है कि गंदगी को दूर करके भारत माता की सेवा करें। मैं शपथ लेता हूँ कि मैं स्वयं स्वच्छता के प्रति सजग रहूँगा और उसके लिए समय दूंगा। हर वर्ष 100 घंटे यानी हर सप्ताह 2 घंटे श्रमदान करके स्वच्छता के इस संकल्प को चरितार्थ करूँगा। मैं न गंदगी करूँगा न किसी और को करने दूंगा। सबसे पहले मैं स्वयं से, मेरे परिवार से, मेरे मुहल्ले से, मेरे गाँव से एवं मेरे कार्यस्थल से शुरुआत करूँगा। मैं यह मानता हूँ कि दुनिया के जो भी देश स्वच्छ दिखते हैं उसका कारण यह है कि वहां के नागरिक गंदगी नहीं करते और न ही होने देते हैं। इस विचार के साथ मैं गांव-गांव और गली-गली स्वच्छ भारत मिशन का प्रचार करूंगा। मैं आज जो शपथ ले रहा हूँ, वह अन्य 100 व्यक्तियों से भी करवाऊँगा। वे भी मेरी तरह स्वच्छता के लिए 100 घंटे दें, इसके लिए प्रयास करूंगा। मुझे मालूम है कि स्वच्छता की तरफ बढ़ाया गया मेरा एक कदम पूरे भारत देश को स्वच्छ बनाने में मदद करेगा।

          इस अवसर पर सीईओ जिला पंचायत अभय सिंह, शंभू लाल खटटर, राजा तिवारी, संजय तिवारी, मुख्य नगर पालिका अधिकारी किशन सिंह, स्वच्छता समन्वयक मनीषा कांड्रा, पार्षद अवधेश राय, नीरज चंदानी, हरी गुप्ता, जिला समन्वीयक ग्रामीण आजीविका मिशन रविन्द्र शुक्ला, जिला कार्यक्रम अधिकारी मनमोहन सिंह कुशराम, स्वयं सेवी संस्था्एं, गृह प्रवेश के हितग्राही सहित गणमान्यस नागरिक एवं मीडिया के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow