स्थाई वारंटियों की धरपकड़ अभियान में पांच स्थाई वारंटी गिरफ्तार

Sep 19, 2024 - 23:06
 0  76
स्थाई वारंटियों की धरपकड़ अभियान में पांच स्थाई वारंटी   गिरफ्तार

थाना कोतवाली, मानपुर एवं इंदवार तथा चौकी घुनघुटी पुलिस ने पकड़े स्थाई वांरटी

उमरिया I  पुलिस महानिरीक्षक शहडोल जोन शहडोल के निर्देशन पर पुलिस अधीक्षक उमरिया श्रीमति निवेदिता नायडू द्वारा जिले में स्थाई वारंटियों की धरपकड़ हेतु विशेष अभियान चलाकर कार्यवाही करने हेतु समस्त थाना प्रभारियों को आदेशित किया गया है ।

          उक्त आदेश के पालन में उमरिया पुलिस द्वारा आज  दिनांक को 05 स्थाई वारंटियों को गिरफ्तार किया गया है, जिनमें से एक  माननीय न्यायालय में लंबित प्रकरण क्रमांक 1711 / 22 में दिनांक 10.08.2024 को जारी स्थाई वारंट के वारंटी लल्ले लोनी उर्फ कमलेश लोनी निवासी ग्राम पोडिया को आज दिनांक थाना इंदवार पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गया कार्यवाही में थाना इंदवार से प्र.आर. अजय, आर. संजय एवं उदय की भूमिका रही ।  दूसरा माननीय न्यायालय में लंबित प्रकरण क्रमांक 101 / 18 एवं 125 / 18 में जारी स्थाई वांरट के वारंटी लखन बैगा पिता ब्रजलाल बैगा निवासी ग्राम अमिलिहा एवं राकेश भूमिया पिता सुखलाल निवासी गांधी ग्राम को चौकी घुनघुटी पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया गया,  इस कार्यवाही में सउनि शिवपाल सिंह, प्र.आर. लखन, प्र.आर. कमलेश, प्र.आर. शिवप्रसाद, आर. आकाश की भूमिका रही ।  वहीं तीसरे में माननीय न्यायालय में लंबित प्रकरण क्रमांक 68/18 में जारी स्थाई वांरट के वारंटी चंद्रपाल सिंह पिता रंगदेव सिंह को जिला गोहपारू जिला शहडोल से थाना मानपुर पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया गया, कार्यवाही में थाना मानपुर से प्र.आर. मोहित सिंह. प्र.आर. दादूराम, आर. अभिषेक व आर. लालबिहारी एवं सायबर सेल से संदीप सिंह की भूमिका रही ।   और चौथे में माननीय न्यायालय में लबित प्रकरण क्रमांक 782/20 में जारी स्थाई वारंट के वारंटी कालू कोल पिता पांची कोल को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया गया । कार्यवाही में थाना कोतवाली से सउनि देवेन्द्र प्रजापति, सउनि सुभाष यादव, आर. प्रवेश एवं महिला आर. खुशबू की भूमिका रही ।

          इस तरह उमरिया पुलिस द्वारा आज दिनांक 19.09.2024 को कुल 05 स्थाई वांरटियों को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया गया पुलिस अधीक्षक उमरिया, अति. पुलिस अधीक्षक उमरिया व अनु. अधि. पुलिस उमरिया / पाली के निर्देशन में उमरिया पुलिस द्वारा लंबित प्रकरणो के निकाल हेतु स्थाई वारंटियों की धरपकड़ हेतु लगातार प्रयास जारी है ।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow