ग्राम पंचायत कार्यालय में चोरों ने दी चोरी को अंजाम

Dec 7, 2022 - 11:27
 0  28
ग्राम पंचायत कार्यालय में चोरों ने दी चोरी को अंजाम

उमरिया/करकेली। थाना नौरोजाबाद के अंतर्गत ग्राम पंचायत कार्यालय मुंडा में बीती 4 दिसबर कि रात अज्ञात चोरों द्वारा ताला खोलकर अलमारी में रखे निर्माण कार्यों की समस्त दस्तावेज फाइल चोरी कर ले गए।  मामले की जानकारी सुबह 5  दिसंबर को विद्यालय के शिक्षकों ने सरपंच सचिव उप सरपंच को जानकारी दी जिससे मौके पर पहुंचकर पंचायत  सरपंच उप सरपंच सचिव देखे तो ताला खुला हुआ था, ताला को तोड़ा नहीं गया पूरी तरह सुरक्षित है लगाने पर लग भी जाता है अंदर की अलमारी भी नहीं तोड़ी गई अलमारी भी जिस तरह से खोला जाता उसी तरह से खुली पड़ी थी लेकिन उसमें रखे निर्माण कार्यों के समस्त दस्तावेज फाइलें लापता थी। कुछ फाइलें नीचे बिखरी पड़ी हुई थी सरपंच उपसरपंच ने देखकर तत्काल मौके पर पंचनामा तैयार कर थाना नौरोजाबाद में उक्त दस्तावेज चोरी होने को लेकर रिपोर्ट दर्ज कराई है। 

          घटना के संबंध में उप सरपंच नीलेश सिंह बघेल ने बताया है कि चोरी को वारदात को अंजाम देने वाला चोर आखिर फाइल क्यों चोरी किया ग्राम पंचायत में अन्य सामग्री था कंप्यूटर लैपटॉप किसी प्रकार की कोई सम्मान को हानि नहीं हुई सिर्फ निर्माण कार्यों की फाइलें चोरी हुई जो पूर्व के सरपंच की रखी हुई थी। वर्तमान सरपंच का यह कहना है कि पूर्व में किए गए निर्माण कार्यों की शायद भ्रष्टाचारी के चलते यह फाइलें यहां से लापता की गई है।  इस पर मौके पर नौरोजाबाद सब इंस्पेक्टर मार्तंड पांडे पहुंचकर चोरी स्थान का अवलोकन निरीक्षण किया वहीं पर कार्यवाही प्रारंभ कर दी गई आखिर फाइलें क्यों चुराई, क्या कारण हो सकता है, ग्राम पंचायत कार्यालय की एक चाबी सचिव नत्थू रजक के पास थी पुलिस जांच में जुटी हुई है, जल्द ही सही कारण चोरी के सामने आयेंगे।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow