मजदूरी कर वापस घर जा रहा नाबालिक सड़क हादसे का शिकार

उमरिया। मजदूरी कर वापस घर जा रहा नाबालिक गम्भीर हादसे का शिकार हुआ है। इस मामले में रविवार की शाम 6.30 बजे हुए हादसे में 16 वर्षीय आदिवासी युवक तूफान पिता चैतू बैगा निवासी चिरुहला का सर गम्भीर रूप से चोटिल बताया जा रहा है। घटना के बाद 108 की मदद से घायल को जिला अस्पताल लाया गया है, बाद में हालत गम्भीर होने की वजह से रात करीब 8 बजे घायल युवक को जबलपुर रेफर कर दिया गया है।
बताया जाता है कि घायल युवक अपने घर से ग्राम धनगी मजदूरी करने आया था, देर शाम घर वापसी के दौरान ग्राम नरवार के करींब सकरवार तिराहे के पास हादसे का शिकार हुआ है, सूत्रों की माने तो हादसे के दौरान घायल युवक अपनी प्लेटिना वाहन में अकेला था, घटना के बाद से ही अचेत हो गया था, जिन कारणों से घटना किन परिस्थितियों में हुई है,फिलहाल साफ नही है।
What's Your Reaction?






