अब बारी जनपद पंचायतों की : बदले गए 65 जनपद सीईओ, राजेंद्र प्रसाद त्रिपाठी होंगे मानपुर जनपद के नए सीईओ
भोपाल । मध्यप्रदेश में आईएएस आईपीएस राज्य प्रशासनिक अधिकारी राजस्व विभाग वन विभाग सहित अन्य तमाम विभागों में फेरबदल के बाद अब पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग का नंबर आया है। जहां जनपद के मुख्य कार्यपालन अधिकारी के थोक बंद तबादले किए गए हैं।
पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग मध्यप्रदेश शासन के उपसचिव राकेश कुशरे के द्वारा जारी आदेश में मध्य प्रदेश के 65 जनपद पंचायतों के मुख्य कार्यालय कार्यपालन अधिकारी का स्थानांतरण किया गया है। जिसमें जनपद में पदस्थ सीईओ को जिले के बाहर जनपदों में पदस्थ किया गया है।
मध्यप्रदेश शासन पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग के द्वारा जारी ट्रांसफर आदेश में उल्लेख किया गया है कि भारत निर्वाचन आयोग के द्वारा जारी आदेश के तहत जय स्थानांतरण किए जा रहे हैं। जिसमें फिलहाल 65 जनपदों के मुख्य कार्यपालन अधिकारी के ट्रांसफर किए गए हैं जिसमें उमरिया जिले के मानपुर जनपद पंचायत में राजेंद्र प्रसाद त्रिपाठी को पदस्थ किया गया है। श्री त्रिपाठी इसके पहले अनूपपुर जिले के पुष्पराजगढ़ जनपद पंचायत में सीईओ के पद पर पदस्थ रहे हैं। इसके अलावा शहडोल कटनी और डिंडोरी जिले के जनपदों के हीरो का स्थानांतरण किया गया है।
What's Your Reaction?