टाइगर के द्वारा आए दिन जानलेवा हमला करने पर फॉरेस्ट विभाग के द्वारा की गई चाक-चौबंद व्यवस्था

Aug 2, 2023 - 10:44
 0  35
टाइगर के द्वारा आए दिन जानलेवा हमला करने पर फॉरेस्ट विभाग के द्वारा की गई चाक-चौबंद व्यवस्था

उमरिया/मानपुर।  जनपद पंचायत मानपुर अंतर्गत ग्राम पंचायत मझखेता के आसपास क्षेत्रों में आए दिन टाइगर के द्वारा जानलेवा हमला किया जा रहा था, यहाँ तक की टाइगर के द्वारा कई लोगों को घायल करते हुए कई लोगों की जाने ली गई थी जिस पर मानपुर रेंज ऑफिसर के द्वारा क्षेत्र के लोगों को सुरक्षित रखने के लिए तरह-तरह सुरक्षा के इंतजाम किए गए हैं।

          मानपुर रेंज ऑफिसर मुकेश कुमार अहिरवार के निर्देशन पर प्रतिदिन स्टेप के साथ साथ 4/5 हाथियों से टाइगर की निगरानी की जाती है, जिप्सियों से गस्त करवाया जाता है स्कूलों के बच्चो के माध्यम से तथा ईको बिकास समिति के लोगो की बैठक करवाकर साथ ही मुनादी करवाकर लोगों को सूचित करते हुए जागरूक किया जाता है कि 5 से 6 टाइगरों का मूमेन्ट मिल रहा है। रेंज ऑफिसर मुकेश कुमार अहिरवार के द्वारा मढ़उ,मझखेता,देवरी, बड़खेरा,दमना आदि क्षेत्र के लोगों से अपील की गई है कि बिना काम के जंगल अकेले न जाएं बहुत जरूरी काम होने पर चार पांच लोगों के साथ शोरगुल करते हुए जगल जाएं।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow