बेसिक स्काउट मास्टर एवं गाइड कैप्टन प्रशिक्षण शिविर का समापन आज

Feb 4, 2024 - 22:29
 0  17
बेसिक स्काउट मास्टर एवं गाइड कैप्टन प्रशिक्षण शिविर का समापन आज

उमरिया।  बालक क्रीड़ा परिसर भरौला में 30 जनवरी से 5 फरवरी तक आयोजित राज्य स्तरीय बेसिक कब मास्टर-फ्लाक लीडर, स्काउट मास्टर, गाइड कैप्टन, रोवर लीडर, रेंजर लीडर्स प्रशिक्षण शिविर का आयोजन हुआ। जिसमें उमरिया जिले के 60 शिक्षक-शिक्षिकाओं को प्रशिक्षित किया गया। इन्हें राज्य से नियुक्त प्रशिक्षकों द्वारा प्रशिक्षण प्रदान किया गया। आठ दिवस तक चलने वाले इस आवासीय प्रशिक्षण में स्काउटिंग की आधारभूत जानकारियों से परिचित कराया गया। नियम प्रतिज्ञा, बीपी सिक्स, चिन्ह, सैल्यूट, आदर्श वाक्य, प्रार्थना, झंडागीत, सांध्यगीत तथा कई एक्टिविटी सांग्स भी सिखाए गए। जीवनोपयोगी शिक्षा के अंतर्गत वनविद्या, फर्स्ट एड, नाटिंग-लेसिंग, ध्वज शिष्टाचार,जैसे आवश्यक प्रशिक्षण देकर पारंगत किया गया। शिविर में स्काउट गाइड आंदोलन की विधिवत जानकारी देते हुए प्रशिक्षक दल के द्वारा प्रातः 5.30 बजे से रात्रि 10 बजे तक व्यायाम, योगा,सूर्य नमस्कार, ध्वज शिष्टाचार, संगठन, टोली विधि,ग्रुप सिस्टम,दल गठन, संचालन, हाइफ,ट्रैकिंग आदि गतिविधियों की जानकारी प्रशिक्षकों द्वारा दी गई।

           शनिवार 3 फरवरी को सहायक आयुक्त आदिम जाति कल्याण विभाग अखिलेश पाण्डेय द्वारा शिविर स्थल पहुंच कर शिक्षक शिक्षिकाओ को दिए जा रहे स्काउट गाइड प्रशिक्षण के संबंध में जानकारी प्राप्त की और उन्होंने कहा कि प्रशिक्षित शिक्षक अपने अपने विद्यालयों में जाकर क्षात्रों को विधिवत प्रशिक्षित करे और स्काउट के माध्यम से क्षात्रों में देश प्रेम और अनुशासन के साथ साथ एक कर्तव्यनिष्ठ व्यक्तित्व का निर्माण करना ही इस प्रशिक्षण का मुख्य मुख उद्देश्य है।। वही रविवार 4 फरवरी को प्रशिक्षणरत शिक्षकों को धौरखोह के जंगलों के बीच स्थित हनुमान मंदिर में खोज के चिन्ह के माध्यम से पहुंच कर टोलियां के द्वारा बिना बर्तन के अनेकों प्रकार के स्वादिष्ट भोजन तैयार किया गया। और अंत में मंदिर प्रांगण में सभी टोलियों के द्वारा भजन संध्या का आयोजन किया गया।  शिविर संचालन में क्षेत्रीय संयोजक अनामिका तिवारी और रुजदा खान की महत्वपूर्ण भूमिका रही। प्रशिक्षण के संपादन में सभी का सहयोग प्राप्त हुआ। वही आज सोमवार 5 फरवरी को समापन दिवस पर प्रातः सर्वधर्म प्राथना के उपरांत खुली वार्ता और ध्वजा वतरण के कार्यक्रम के बाद सभी स्काउट मास्टर और गाइड अपने अपने विद्यालयों में जाकर स्काउट यूनिट बनाकर गठन और संचालन करेंगे जिससे विद्यार्थियों का सर्वांगीण विकास हो सके।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow