शहडोल ने नागपुर को हराकर सेमीफाइनल में किया प्रवेश

Feb 4, 2024 - 22:24
 0  6
शहडोल ने नागपुर को हराकर सेमीफाइनल में किया प्रवेश

बेहद ही रोमांचक मुकाबले में पैराडाइज उमरिया ने सीधी को हराया

उमरिया।  जिले की सामाजिक साहित्यिक सांस्कृतिक एवं खेलकूद संस्था पैराडाइज क्लब उमरिया के तत्वाधान में खेली जा रही 26वीं अखिल भारतीय पैराडाइज गोल्ड कप क्रिकेट प्रतियोगिता के आज दो मैच खेले गए पहला मैच डीसीए शहडोल एवं नागपुर के मध्य खेला गया नागपुर के कप्तान ने टॉस जीत कर पहले क्षेत्ररक्षण करने का फैसला किया और उन्होंने शानदार क्षेत्ररक्षण और गेंदबाजी के बदौलत डीसीए शहडोल की पूरी टीम को 20 ओवरों में 128 रनों पर ऑल आउट कर दिया जिसमें अभिनव सिंह ने 55 रन अक्षत द्विवेदी ने 38 रन बनाए वही नागपुर के गेंदबाज शुभम ने चार विकेट लिए देवांश और अमित ने दो-दो विकेट प्राप्त किया।

          129 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी नागपुर की टीम 19.3 ओवर्स में 95 रन बनाकर ऑल आउट हो गई शहडोल के गेंदबाजों ने शानदार गेंदबाजी की जहां जितेंद्र जायसवाल नयन ने दो दो विकेट प्राप्त किया वहीं रितेश ने तीन विकेट प्राप्त किया वहीं नागपुर के बल्लेबाज राहुल कोस्ट ने 29 रन कमल तिवारी ने 23 रन बनाए और इस तरीके से इस मैच को शहडोल की टीम ने इस मैच को 33 रनों से जीत लिया मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार शहडोल के अभिनव सिंह को दिया गया जो की राजेंद्र कॉल द्वारा दिया गया।

          आज के खेले गए दूसरे मैच सीधी एवं पैराडाइज क्लब उमरिया के मध्य शानदार मुकाबला हुआ निर्धारित 20-20 ओवरों के इस मैच में सीधी के कप्तान ने टॉस जीता और पहलेबल्लेबाज़ी करने का निर्णय लिया पैराडाइज उमरिया कि कसी हुई गेंदबाजी और शानदार क्षेत्ररक्षण की बदौलत सीधी की पूरी टीम 20 ओवर खेल कर 104 रनों पर ऑल आउट हो गई जिसमें अमरजीत यादव ने 45 रन उमेश द्विवेदी ने22रनों का महत्वपूर्ण योगदान दिया वहीं पैराडाइज उमरिया के गेंदबाज हिमांशु यादव ने चार विकेट अविनाश सिंह ने तीन विकेट और मासूम राजा ने दो विकेट प्राप्त किया।

          लंच के बाद 105 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी पैराडाइज क्लब उमरिया की टीम क्षेत्ररक्षण गेंदबाजी के सामने काफी परेशान नजर आ रही थी एक समय पैराडाइज क्लब उमरिया के 35 रनों पर छह खिलाड़ी पवेलियन वापस लौट चुके थे परंतु पैराडाइस के बल्लेबाज आयुष तिवारी एवं मासूम रजा की साथ में विकेट की 72 रनों की शानदार साझेदारी के बदौलत इस मैच को पैराडाइज ने अंतिम ओवर की चौथी गेंद में एक विकेट से इस मैच को जीत लिया जिसमें आयुष तिवारी ने 34 रन मासूम राजा ने 24 रनशानदार बनाए वहीं सीधी के गेंदबाज आकाश पनिका ने दो विकेट अविनाश सिंह ने तीन विकेट प्राप्त किया और इस तरीके से पैराडाइज ने इस मैच को बहुत ही संघर्षपूर्ण भारी संख्या में उपस्थित दर्शकों की उपस्थिति में इस मैच को एक विकेट से जीत लिया यह मैच लगभग 5:45 तक चला स्टेडियम की लाइट जलानी पड़ गई और इस मैच को आज खचाखच भरे स्टेडियम में ढोल नगाड़े तालिया की गड़गड़ाहट के बीच यह मैच अविस्मरणीय रहा इस दौरान मैच के मैन ऑफ द मैच संयुक्त रूप से घोषित किए गए आयुष तिवारी एवं मासूम राजा जिनको की नगर भाजपा के महामंत्री अपूर्व जैन ने अपने हाथों से नगद राशि देकर उन्हें सम्मानित किया।

          मध्यांतर के बीच में जिला अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष पुष्पराज सिंह एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस के ब्रांच मैनेजर प्रमोद गुप्ता सत्यम वर्मा एवं कमेटी के चंद्रकांत दुबे दिवाकर सिंह ने बीच मैदान में पहुंचकर दोनों ही खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया और उन्हें अच्छे खेल की शुभकामनाएं दी इस दौरान जिला क्रिकेट संघ टूर्नामेंट कमेटी के अध्यक्ष राकेश शर्मा देवानंद स्वामी राकेश रावत श्याम बगड़िया राजेंद्र कॉल नीरज चंदानी उपस्थित रहे । *आज के पहले मैच के अंपायर की भूमिका पर संदीप बख्श एवं सिकंदर खान रहे जबकि दूसरे मैच के अंपायर संदीप बख्श एवं दीपक सिंह रहे स्कोर पर बादल गैरवार आलोक पांडे जबकि कंमेंट्री पर दीपम दर्द्वंशी सुशील सुनील मिश्रा संतोष विश्वकर्मा अरुण गुप्ता मौजूद रहे।

          आज पैराडाइज क्लब उमरिया एवं डीसीए कटनी के मध्य होगा मुकाबला* उमरिया अखिल भारतीय पैराडाइज गोल्ड का क्रिकेट प्रतियोगिता 2024 के 26 वें सोपान का आज पैराडाइज क्लब उमरिया एवं डीसीए कटनी के मध्य ठीक 11:00 बजे प्रारंभ होगा आप सभी दर्शकों से अनुरोध है कि अधिक से अधिक संख्या में पहुंचकर मैच का आनंद उठाएं और खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करें।।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow