ब्राह्मण समाज के खिलाफ टिप्पणी को लेकर आक्रोश में ब्राह्मण संगठन, कार्यवाही की मांग को लेकर कोतवाली टीआई को सौंपा ज्ञापन
उमरिया। जिला चिकित्सालय में पदस्थ संविदाकर्मी एपीडिमियोलॉजिस्ट अनिल सिंह के द्वारा सोशल मीडिया में ब्राह्मण समाज को लेकर की गई आपत्तिजनक भड़काऊ पोस्ट को लेकर समाज के आक्रोश फैल गया है। अखिल भारतीय ब्राह्मण समाज के प्रतिनिधियों के द्वारा नगर के कोतवाली टीआई को ज्ञापन सौंपकर अनिल सिंह के विरुद्ध कार्यवाही की मांग की गई है।
बता दें स्वास्थ्य विभाग में पदस्थ अनिल सिंह के द्वारा बुधवार को अपने सोशल मीडिया एकाउंट व्में ब्राह्मण समाज के विरुद्ध आपत्तिजनक टिप्पणी करते हुए उन्हें गाय का मांस खाने वाला बताया गया है खबर में अनिल सिंह के द्वारा लिखे गए शब्दों का फोटो संलग्न है,जिसके बाद जिले के ब्राह्मण समाज के लोगों के बीच आक्रोश फैल गया और जिसके बाद कार्यवाही की मांग को लेकर समाज के प्रतिनिधियों ने पुलिस को ज्ञापन सौंपकर कार्यवाही की मांग की है।
अखिल भारतीय ब्राह्मण समाज के जिलाध्यक्ष चंद्रकांत दुबे ने बताया है कि देश को जाती और समाज के बीच बांटने को लेकर कुछ लोगों के द्वारा लगातार टिप्पणी की जाती है हम यह बर्दाश्त नही करेंगे, ब्राह्मण वर्ग हमेशा समाज की शांति सौहार्द और विकास के लिए प्रयत्नशील रहा है, सनातन धर्म की स्थापना से लेकर अब तक ब्राह्मण समाज अपने सीमित संसाधनों से समाज को दिशा देते आया है लेकिन कतिपय देश और समाज की अशांति चाहने वालों द्वारा की गई यह टिप्पणी सर्वथा अनुचित और ब्राह्मण समाज के लिए अपमानजनक है। प्रशासन अगर समय रहते कार्यवाही नही करेगा तो ब्राह्मण समाज उग्र हो जाएगा जिसकी जबाबदारी प्रशासन की होगी।
What's Your Reaction?