बड़ी खबर : मिली मृत महिला पर अपडेट
उमरिया। जिला स्थित इंदवार थाना के अंतर्गत मृत महिला के खबर पर नया अपडेट खबर है कि इंदवार थाने के करीब शनिवार की सुबह मृत अवस्था मे मिली महिला महिमा पति अंकुश उर्फ अखिलेश पटेल उम्र 20 से 25 वर्ष निवासी सेजवाही है। इसका मायका भी सेजवाही का बताया जा रहा है। संदिग्ध परिस्थितियों में इंदवार थाने के करीब झाड़ियों के बीच मिली महिला की लाश से आरोपियों द्वारा हत्या किये जाने से भी इंकार नही किया जा सकता।
पुलिस इस पूरे मामले में घटना स्थल पहुंचकर ज़रूरी कार्यवाही कर शव कब्जे में ली है,और घटना के कारणों की तफ्तीश कर रही है।इंदवार से करीब 15 किमी दूर ग्राम सेजवाही से मृत महिला किन परिस्थितियों में इंदवार पहुंची,और किन हालातों में उसकी मौत हो गई,ये बड़ा सवाल है,फिलहाल इस पूरी घटना से क्षेत्र में सनसनी है।
What's Your Reaction?