महिमा मर्डर मामले में पति हो सकता है कातिल, पुलिस हिरासत में पति
उमरिया । शनिवार की सुबह इंदवार थाने के करीब हुए महिमा पटेल मर्डर मामले में कातिल उसका पहला पति अखिलेश उर्फ अंकुश बताया जा रहा है,खबर है कि इंदवार पुलिस उसे हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। दरअसल शनिवार की सुबह स्थानीय दीपक तिवारी के खेत मे ग्राम सेजवाही निवासी महिमा पटेल का संदिग्ध परिस्थितियों में शव मिला था, जिसके बाद से ही इंदवार पुलिस इस मर्डर मिस्ट्री के तफ्तीश में जुट गई थी।
सूत्रों से खबर है कि महिला का पति ही उसका गला दबाकर हत्या किया है, जो पुलिस के समक्ष कबूल भी किया है। घटना के बाद मामला संदिग्ध होने की वजह से शहडोल स्थित मेडिकल कालेज में एक्सपर्ट्स डॉक्टर्स ने महिला के शव का पीएम किया है और बिसरा भी एकत्र किया गया है, जिसकी जांच होनी है।
चार बरस पहले प्रेम विवाह
दरअसल चार वर्ष पहले मृत महिला का गांव के ही अखिलेश उर्फ अंकुश पटेल से प्रेम सम्बन्ध था, जिस वजह से वर्ष 2020 में दोनों का प्रेम विवाह हो गया, इस बीच इनसे एक पुत्र आंजनेय उर्फ आदि हुआ, दोनों ही पति पत्नी अपनी इस नई जिंदगी से खुश थे, परन्तु इसी बीच करीब चार वर्ष बाद यानी इसी वर्ष 2024 के जून माह में यूपी के जिला -कन्नौज ग्राम ददौरा निवासी अमित पटेल के सम्पर्क में आने के बाद महिला महिमा पटेल ने ससुराल छोड़ दिया। जिसके बाद ग्राम सेजवाही निवासी ससुराल पक्ष ने गुमशुदगी की शिकायत भी दर्ज कराई। खबर यह भी है कि महिमा पटेल के आने के बाद दूसरा प्रेमी कन्नौज निवासी अमित पटेल ने न्यायालय में जाकर विवाह का आवेदन भी दिया था, परन्तु इसी दौरान महिमा पटेल को अपने मासूम बेटे की याद सता रही थी। बताया जाता है कि घटना के दो दिन पहले अपने ढाई वर्षीय पुत्र आंजनेय पटेल से मिलने ससुराल आई थी, परन्तु ससुराल ग्राम सेजवाही आने के दो दिन बाद गांव से 20 किमी दूर ग्राम इंदवार में 24 वर्षीय महिमा पटेल की हत्या हो गई।
मासूम सिकल-सिनिया से ग्रस्त
मृत महिला महिमा पटेल का ढाई वर्षीय मासूम बेटा सिकिल सिनिया नामक गम्भीर बीमारी से ग्रस्त है, जिसका इलाज बेटे के दादा-दादी मेडिकल कालेज शहडोल में करा रहे है। इस घटना से सबसे बड़ा नुकसान ढाई वर्षीय पुत्र आंजनेय पटेल को हुआ है, जो इतना अबोध है कि उसे खुद इस बात की खबर नही है कि अनजाने में उसने सब कुछ खो दिया है।
इस पूरे मामले का सबसे दर्दनाक पहलू यह भी है कि हत्या की शिकार महिमा दो माह की प्रेग्नेंट थी,जब उसकी बड़ी निर्दयता से हत्या की गई।
दफनाया गया शव
सूत्रों की माने तो रविवार की रात 7 बजे पीएम उपरांत महिला का शव ग्राम सेजवाही पहुंचा था, पर शव का अग्नि संस्कार न होकर दफनाया गया है। इस बाबत खबर है कि मायके और ससुराल वालों में किसी ने भी अग्नि संस्कार को लेकर दिलचस्पी नही दिखाई। बाद में समाज और गांव वालों ने मिलकर पुलिस वालों के समक्ष शव को गांव के ही खेत मे दफनाया है। सूत्रों की माने तो हत्या की मुख्य वजह पत्नी महिमा पटेल के वापस ससुराल आने के बाद पति अखिलेश पटेल उसे वापस कन्नौज नही भेजना चाह रहा था, परन्तु मृत पत्नी दूसरे प्रेमी के पास जाने जिद पर अड़ी थी, इसी बात को लेकर दम्पत्ति में विवाद हुआ और यही हत्या का कारण बना और महिमा पटेल के मौत की वजह बना है।
What's Your Reaction?