बहन के पास जा रहे भाई की रास्ते मे हत्या, तफ्तीश में जुटी पुलिस

Sep 29, 2022 - 09:22
 0  80
बहन के पास जा रहे भाई की रास्ते मे हत्या, तफ्तीश में जुटी पुलिस

उमरिया।  बहन के पास ग्राम करेला जा रहे युवक को ग्राम सलखइयाँ के जंगल मे हत्या कर मौत की नींद सुला दिया गया है।बताया जाता है कि मृत युवक रामलखन पिता श्याम सुंदर जायसवाल उम्र 35 वर्ष निवासी बगैहा (पंचायत दोहा) मंगलवार की सुबह घर से बहन के  ससुराल जाने के नाम पर घर से निकला था, रास्ते मे ही मौत के घाट उतार दिया गया है।

          इस मामले में मंगलवार की देर शाम पुलिस को जानकारी मिली, जिसके बाद सम्बंधित अमरपुर चौकी पुलिस मौके पर पहुंची और ज़रूरी कार्यवाही की है।  सूत्रों की माने तो मृत युवक के गले मे रस्सी के निशान है, जिससे साफ जाहिर है कि आरोपी पीछे से रस्सी गले मे फंसाकर मौत की नींद सुला दिए है।  बुधवार की सुबह पीएम आदि की कार्यवाही कर पुलिस ने शव परिजनों को सौंपा है।

          स्थानीय ग्रामीणों की माने तो मृतक शांत स्वभाव का था, किसी दूसरे से किसी बात पर उसका विवाद नही था, ऐसी परिस्थिति में किन लोगों ने मौत की नींद सुला दिया, बड़ा सवाल है।पुलिस अब इस मामले में घटना स्थल से ज़रूरी साक्ष्य एकत्रित कर मामले की तफ्तीश में जुट गई हैं ।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow