मुख्यमंत्री जन सेवा अभियान फॉलोअप शिविर का किया गया आयोजन
उमरिया/घुलघुली। जनपद पंचायत करकेली के अंतर्गत ग्राम पंचायत जरहा में दिनांक 28/9/2022 दिन बुधवार को मुख्यमंत्री जन सेवा फालोअप अभियान के तहत जन शिविर का किया गया। आयोजन में बांधवगढ़ विधानसभा क्षेत्र के लोकप्रिय विधायक शिवनारायण सिंह (लल्लू ) भईया के मुख्य अतिथ्य एवं सरपंच अरुण कोल के अध्यक्षता में संपन्न हुआ। विधायक द्वारा केंद्र और राज्य सरकार की योजनाओं के बारे में जानकारी दी गई एवं अधिकारी कर्मचारियों को निर्देशित किया गया कि जन जन तक केंद्र और राज्य के स्वास्थ्य विभाग एवं सामाजिक सुरक्षा बीमा योजनाओं के बारे में तथा क्रेडिट स्कोर बैंकिंग योजनाओं का लाभ पहुंचाने के लिए काम करें और जनता जनार्दन की शिकायतों का निराकरण करें साथ ही सभी योजना के बारे में विधायक द्वारा लाभर्थियों को बताया गया। कार्यक्रम में स्वास्थ्य विभाग, एवं जीवन ज्योति बैंक कर्मचारी, प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना कर्मचारी, प्रधानमंत्री आयुष्मान योजना कार्ड बनाने वाले कर्मचारी उपस्थित रहे।
शिविर कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि भारतीय जनता पार्टी मंडल करकेली अध्यक्ष राजेश सिंह पवार, संग्राम सिंह, शैलेंद्र सिंह गहरवार, तहसीलदार करकेली, आशीष कुमार चतुर्वेदी, आर आई विशंभर सिंह, उप सरपंच श्रीमती रामप्यारी सिंह, पीसीओ राजेंद्र साकेत, पटवारी कैलाश सिंह, सचिव मोहन तिवारी, रोजगार सहायक कृष्णा गुप्ता ,बालचंद (सावंत गुप्ता) जमुना प्रसाद गुप्ता, राजेश गुप्ता पंकज शर्मा, राममिलन गुप्ता, जुगल किशोर सिंह, एवं समस्त ग्रामीण जनता उपस्थित रहे।
मुख्यमंत्री जन सेवा अभियान के तहत शिविर में 173 आवेदन आए। कार्यक्रम के अंत में तहसीलदार करकेली चतुर्वेदी द्वारा शासन की योजनाओं के बारे में विस्तृत रूप से जानकारी दी गई।
What's Your Reaction?