बीटीआर सुरक्षा श्रमिकों, वनरक्षकों को विभाग द्वारा दी गई वर्दी

Mar 1, 2024 - 21:19
 0  22
बीटीआर सुरक्षा श्रमिकों, वनरक्षकों को विभाग द्वारा दी गई वर्दी

उमरिया।  बा़धवगढ टाइगर रिजर्व के सुरक्षा श्रमिको, वनरक्षको, दैनिक वेतन भोगी श्रमिको को उपस़चालक बा़धवगढ ने वर्दी, जूता, बेल्ट आदि प्रदाय किया। कार्यक्रम की शुरुआत करते हुये उपसन्चालक पीके वर्मा ने परिक्षेत्र धमोखर के कर्मचारियो को उक्त सामग्री प्रदाय की और सभी से फायर सीजन मे पूरे उत्साह के साथ, ज़गलो की सुरक्षा और वन्यप्राणियो़ की सुरक्षा की अपील की।

          सभी श्रमिक, वनरक्षक, वनपाल आदि सामग्री प्राप्त कर काफी उत्साहित और प्रस्न्न थे।  वन कर्मियो़ की मा़गो को लेकर पी के वर्मा अति सम्वेदनशील है और त्वरित कार्यवाही करते हुये सामग्री प्रदाय की गयी है।

          विदित हो कि सभी परिक्षेत्रों के करींब 1200 कर्मचारियो. को वर्दी, जूता, बेल्ट प्रदाय किया जाना है। जिसका प्रारम्भ शुक्रवार से  वन परिक्षेत्र धमोखर से किया गया है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow