आदिवासी अधीक्षक के साथ बदसलूकी, मामला पाली थाने पहुंचा
उमरिया। 67 वे स्थापना दिवस पर आदिवासी अधीक्षक के साथ बदसलूकी एवम जातिगत अपमानित किया गया है। जिस पर घुनघुटी स्थित आदिवासी बालक छात्रावास के फरियादी अधीक्षक रामराज पिता स्व लखन बैगा उम्र 36 वर्ष ने सम्बंधित पाली थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराई है, जिसपर पुलिस ने घुनघुटी निवासी अंजनी पिता सुंदरलाल मिश्र पर गम्भीर अपराध पंजीबद्ध करते हुए अपराध क्रम 552/22 धारा 294,506 ताहि एससी/एसटी एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर मामले को विवेचना में लिया है।
इस मामले में बताया जाता है कि उक्त छात्रावास में आदिवासी अधीक्षक द्वारा 67 वे स्थापना दिवस का कार्यक्रम आयोजित किया गया था, कार्यक्रम में महिला जनपद अध्यक्ष पूनम बैगा, महिला सरपंच सिरतिया बाई, उपसरपंच सुकन्या यादव सहित छात्र एवम छात्राएं मौजुद रही है। कार्यक्रम उपरांत छात्रावास में भोजन की व्यवस्था की गई थी, इसी दौरान आरोपी अंजनी मिश्र पहुंचे और किसी बात पर विवाद करने लगे और आदिवासी अधीक्षक को जातिगत भद्दी भद्दी गाली देने लगे। इस दौरान घटना स्थल छात्रावास में क़ई छात्र एवम छात्राएं भी मौजूद रहे।
इसी मामले की लिखित शिकायत आदिवासी अधीक्षक ने पाली पुलिस को लिखित शिकायत दी है, जिस पर गम्भीर प्रकरण एससी-एसटी सहित दूसरे प्रकरण पंजीबद्ध किये गए है।
What's Your Reaction?