गीता जयंती के अवसर पर जिले में आयोजित किया गया गीता महोत्सव कार्यक्रम
मंगलाचरण, गीता आरती, सरस्वती वंदना, दीप प्रज्जवलन के साथ शुरू हुआ कार्यक्रम
गीता के तीसरे अध्याय कर्मयोग का छपरौड़ आश्रम से आए 108 बटुको ने एक साथ संवेद स्वर में किया गीता पाठ
प्रदेश स्तरीय कार्यक्रम का लाईव प्रसारण जिले भर में देखा एवं सुना गया
उमरिया । भगवान कृष्ण व्दारा पांच वर्ष पूर्व भक्ति ज्ञान, कर्म तथा योग पर दिया गया संदेश गीता मे समाहित किया गया है । गीता का संदेश आज भी उतना ही प्रासंगिक है, जितना पांच हजार वर्ष पूर्व पहले था । दुनिया में सर्वाधिक पढ़ा जाने वाला संदेश गीता जी मिलने वाला संदेश है । प्रदेश सरकार एवं प्रदेश के मुख्यमंत्री डा मोहन यादव की पहल पर पूरे प्रदेश के साथ-साथ जिला मुख्यालय उमरिया तथा नगर पालिका परिषद उमरिया, नगर परिषद चंदिया, नगर परिषद नौरोजाबाद तथा नगर पालिका परिषद पाली में गीता जयंती के कार्यक्रम आयोजित किए गए । जिनमे बडी संख्या में लोगों ने भाग लिया ।
प्रदेश स्तरीय कार्यक्रम का लाईव प्रसारण जिले भर में देखा एवं सुना गया गीता जयंती के अवसर पर जिला मुख्यालय उमरिया में आयोजित अंतर्राष्ट्रीय गीता महोत्सव कार्यक्रम जिला प्रशासन, शिक्षा विभाग तथा नगर पालिका उमरिया के संयुक्त तत्वाधान में सामुदायिक भवन उमरिया में आयोजित किया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ बटुको व्दारा मंगलाचरण के साथ किया गया । कार्यक्रम के अतिथि विधायक बांधवगढ शिवनारायण सिंह, जिला पंचायत अध्यक्ष अनुजा पटेल, कलेक्टर धरणेन्द्र कुमार जैन, के के पांडे, नगर पालिका उपाध्य्ाक्ष अमृतलाल यादव, पार्षद सुजीत भदौरिया, सविता सोधियां, शंभू लाल खट्टर, मंगल सिंह, मुकेश सिंह , दिनेश पांडे, संजय तिवारी व्दाीरा दीप प्रज्जवलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया । धमेन्द्र व्दिवेदी के दल व्दारा गीता आरती तथा स्वागत गीत की प्रस्तुति दी गई। सोहन चौधरी के दल व्दारा भगवान कृष्ण के जीवन पर आधारित गीतों की प्रस्तुति दी गई।
इस अवसर पर गीता के तीसरे अध्याय कर्मयोग का छपरौड़ आश्रम से आए108 बटुको ने एक साथ संवेद स्वर में गीता पाठ किया गया। कार्यक्रम का संचालन सुशील मिश्रा ने किया। इस अवसर पर जिला शिक्षा अधिकारी आर एस मरावी, सहायक संचालक , प्राचार्य, शिक्षक, विद्यार्थी , गणमान्य नागरिक , प्रिंट एवं इलेक्ट्रानिक मीडिया से जुडे पत्रकार उपस्थित रहे।
What's Your Reaction?