बांधवगढ़ में कल होगी साहेब की बंदगी
उमरिया। देश के कोने कोने से आए हजारों कबीर पंथियों ने शनिवार को साहेब की बंदगी करेंगे।इस मौके पर बांधवगढ़ पार्क के अंदर स्तिथि कबीर तलैया, गुफा चबूतरा आदि पवित्र स्थानों का दर्शन करेंगे।साथ ही ढलते शाम ऐतिहासिक चौंका आरती में भी हिस्सा लेंगे। विदित होवें कि अगहन मास के पूर्णिमा के दिन प्रतिवर्ष बांधवगढ़ मे संत कबीर के श्रद्धालुओं का समागम होता है। इस बार भी करीब 20 हजार से अधिक लोग ताला बांधवगढ़ पहुंचेंगे, इसमें मध्य प्रदेश के अलावा छत्तीसगढ़, महाराष्ट्र, गुजरात, राजस्थान आदि विभिन्न प्रांतों से आए श्रद्धालु साहेब की बंदगी में शामिल होंगे। सुबह करीब 8 बजे से श्रद्धालुओं को मुख्य ताला गेट से प्रवेश कराया जावेगा।जो मीलों पैदल चलकर उन स्थानों पर पहुंचेंगे। जहां पर कभी कबीर दास जी ने अपने ज्ञान का प्रकाश फैलाया था। वहीं पूजा अर्चना के बाद शाम 4 बजे सभी श्रद्धालु पार्क से बाहर हो जायेंगे।
प्रबंधन की तैयारी पूर्ण
बांधवगढ़ टाईगर रिजर्व के उप संचालक पी के बर्मा ने बताए कि प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी शनिवार को कबीर साहेब बंदगी के अवसर पर श्रद्धालुओं को किसी भी कठिनाईयों का सामना न करना पड़े, एवं वन्य प्राणियों से कोई खतरा न हो सके,उसके लिए हमारे एस डी ओ, रेंजरों सहित 200 कर्मचारियों की ड्यूटी लगा रखी है। साथ ही हमारे जो हाथी महावत हैं।वो भी सभी गस्त करेंगे एवं 5 वाहनों को भी तैनात किया गया है। ताकि किसी भी प्रकार की अनहोनी से बचा जा सके।साथ ही 3 पानी टैंकर भी रखें गए हैं एवं एंबुलेंस की व्यवस्था भी की गई है।
What's Your Reaction?