हवाई पट्टी का नामकरण बिरसा मुंडा के नाम से किया जाए-कोयतोड़ गोंडवाना
उमरिया। वीरांगना महा रानी दुर्गावती मरावी के 459 वे बलिदान दिवस पर कोयतोड़ गोंडवाना महासभा ने शहर के मुख्य मार्ग पर विशाल रैली निकाली गई,इस मौके पर संगठन ने राज्यपाल के नाम कलेक्टर को 4 सूत्रीय मांग की है।जिला अध्यक्ष रामसजीवन सिंह धूर्वे ने बताया कि ज्ञापन में मुख्य रूप से मुख्यालय स्थित हवाई पट्टी का नामांतरण बिरसा मुंडा के नाम से किया जाए, इसके अलावा गोंडवाना समाज के महान क्रांतिकारी महाराजा शंकर शाह कुंवर रघुनाथ शाह मरावी जी की प्रतिमा जेल बिल्डिंग तिराहा में लगाया जाए।
संरक्षक आधार सिंह परस्ते ने कहा कि गोंडवाना समाज के लिए मुख्यालय में सामुदायिक भवन होने की आवश्यकता है,प्रशासन को इस बावत निवेदन भी किया गया है,उन्होंने कहा कि गरीब आदिवासी दूर दराज से मुख्यालय आते है,परन्तु भवन न होने की वजह से समाज के लोग अनर्गल परेशान होते है।
कोयतोड़ गोंडवाना समाज ने ज्ञापन के बाद रानी दुर्गावती भवन में मंच साझा किया जिसमें कोयतोड़ गोंडवाना महासभा के संरक्षक आधार सिंह परस्ते ,मुख्य अतिथि रमेंश रावत रीवा,विहारी साहू शहडोल, जिलाध्यक्ष रामसजीवन धुर्वे, डा लखन सिंह बडकरे, सूर्य पाल आर्मो, राम मिलन सिंह, श्रीमती माला सिंह रीवा ,द्रोपती सिंह उइके सहित सैकड़ो की तादात में गोंडवाना समाज के पदाधिकारी,कार्यकर्ता,गणमान्य नागरिक मौजुद रहे।
What's Your Reaction?