वन्यजीव प्राणियों के दर्शन करने आये पर्यटक की संदिग्ध परिस्थितियों मे हुई मौत

Dec 13, 2024 - 21:50
 0  94
वन्यजीव प्राणियों के दर्शन करने आये पर्यटक की संदिग्ध परिस्थितियों मे हुई मौत

उमरिया ।  बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व के अरण्यक रिसोर्ट मे पर्यटक रुका था, मृत हुए पर्यटक की पहचान अरुण कुमार दास निवासी कोलकत्ता के रूप मे हुई। डॉक्टरो के मुताबिक मृत अवस्था मे मरीज जिला चिकित्सालय उमरिया लाया गया।  अपने परिवार के साथ 10 दिसम्बर से अरण्यक रिसोर्ट मे मृत पर्यटक रुका था। जांच जारी है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow