फारेस्ट चौकी से ट्रैक्टर लेकर फरार, संभागीय उड़नदस्ता प्रभारी ने लिखाई रपट

Jan 13, 2025 - 20:36
 0  102
फारेस्ट चौकी से ट्रैक्टर लेकर फरार, संभागीय उड़नदस्ता प्रभारी ने लिखाई रपट

उमरिया।  जलाऊ लकड़ी से भरे जपत ट्रैक्टर को फारेस्ट चौकी करकेली से लेकर दबंग फरार हो गए है, इस दौरान वन कर्मियों और दबंगों के बीच काफी देर तक धक्का मुक्की और जोरजबरदस्ती की भी खबर है, हालांकि सोमवार की सुबह करीब 11 बजे हुई इस घटना के बाद वन अधिकारियों ने नोरोजाबाद थाने में पूरे मामले की लिखित शिकायत दी है, जिस पर पुलिस ने करकेली निवासी नरेंद्र सिंह के विरुद्ध अपराध क्र. 12/25 धारा 132,121(1),3(5) के तहत प्रकरण पँजिबद कर मामले को विवेचना में लिया है।

          इस मामले में बताया जाता है कि संभागीय उड़नदस्ता प्रभारी वन क्षेत्र के निरीक्षण पर थे, इसी दौरान ग्राम बरही के समीप ट्रैक्टर से लोड जलाऊ लकड़ी मिली, जिस पर उड़नदस्ता प्रभारी ने ज़रूरी दस्तावेज मांगे, न होने की दशा में करकेली स्थित फारेस्ट चौकी पर लोड ट्रैक्टर जपत कर खड़ा करा लिया गया।

          बताया जाता है कि इसी बीच दूसरे वाहन से और लोग फारेस्ट चौकी पहुंचे,और विवाद की स्थिति निर्मित कर जपत ट्रैक्टर को लेकर मौके से भाग गए।  बताया जाता है कि कार्यवाही के दौरान संभागीय उड़नदस्ता प्रभारी एसपी त्रिपाठी उप वन क्षेत्रपाल, सुरेंद्र सिंह उपवन क्षेत्रपाल, प्रिंस मिश्र वन रक्षक, भूरा बैगा व नरेंद्र सिंह दाहिया वाहन चालक, मुराद खान वन रक्षक, राम रहीश पटेल व चूड़ामणि शुक्ला स्थायिकर्मी मौजूद रहे है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow