भालू और युवक के बीच द्वंद में जान बचा कर जंगल की ओर भागा भालू

Jan 13, 2025 - 20:54
 0  59
भालू और युवक के बीच द्वंद में जान बचा कर जंगल की ओर भागा भालू

बांधवगढ़ के नरवार निवासी युवक के ऊपर भालू ने किया था हमला

उमरिया। जिले के मानपुर विधानसभा मुख्यालय स्थित विश्व विख्यात बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व नेशनल पार्क से लगे ग्रामों में इन दिनो जंगली जानवरों का आतंक बढ़ गया है। मिली जानकारी अनुसार बांधवगढ़ के शांतिप्रिय जंगल में प्रबंधन द्वारा लगातार की जा रही दखलंदाजी के कारण जंगली जानवर जंगल को छोड़ गांव के किनारे अपना ठिकाना बना रहे हैं जो आए दिन मानव व जंगली जानवरों के बीच द्वंद का मुख्य कारण बना हुआ है। 

          मिली जानकारी अनुसार बांधवगढ़ के ग्राम नरवार निवासी युवक भी रविवार की सुबह भालू के हमले का शिकार हो गया।  घटना के बाद भगवानदीन बैगा उम्र 32 वर्ष गंभीर रूप से घायल हो गया जिसे गंभीर हालत मे इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मानपुर लाया गया, जहां युवक का उपचार जारी है।

          बताया जाता है कि युवक अपने घर से कुछ ही दूरी पर जंगल मे लकड़ी लेने गया था जहाँ झाड़ियों में छिपे भालू ने अचानक उस पर हमला कर दिया, इस दौरान युवक ने बड़े ही सूझबूझ से काम लिया और भालू के दोनो हाथो को बड़ी ही मजबूती से पकड़ लिया। देखते ही देखते खुद भालू उक्त युवक से भयभीत हो गया और दोनो के बीच चल रहे युद्ध में एक दूसरे ने अपने आप को बचाने दांव पेंच के साथ कई प्रयत्न किए वहीं युवक व भालू के बीच चल रहे युद्ध में भालू ने युवक के जांघ में कई गहरे घाव कर दिए। बाद पश्चात दोनो एक साथ जमीन पर गिर गए वहीं मौका पाते ही भालू जंगल की ओर बड़ी ही तेजी से भागा जिसके बाद नजारा देख रहे अन्य साथियों ने अपने साथी की जान बचाई बाद पश्चात वन अमले को सूचना दिए इस घटना में युवक के जांघ और पैर में गंभीर चोंट आई है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow