जिला क्रिकेट संघ अंडर 22 उमरिया की टीम घोषित
उमरिया। शहडोल में होने वाले अंतर जिला क्रिकेट अंडर 22 प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए उमरिया जिला क्रिकेट संघ अंडर 22 की टीम जिला क्रिकेट संघ के अध्यक्ष राकेश शर्मा ने कोच एवं चयन समिति के साथ बैठकर उनसे चर्चा कर अंतिम 15 खिलाड़ियों का चयन किया है जो की शहडोल में होने वाले अंतर जिला क्रिकेट प्रतियोगिता में भाग लेगी। चयन करते समय खिलाड़ियों की तकनीकी परफॉर्मेंस और अनुशासन को ध्यान में रखकर खिलाड़ियों का चयन किया गया है।
राकेश शर्मा ने बताया कि टीम में अभय राउत, अविनाश सिंह, मोहम्मद नफीस, आशीष रघुवंशी, सृजन दहायत, आशीष रैतवार, सुभाष सिंह, कौशल सिंह, अभिराज दहिया, मासूम रजा, अंश नागोरी, शिवम गुप्ता, फरहान खान, सुशांत तिवारी एवं रामकृष्णसोनी को चयनित किया गया है।
टीम का कप्तान अभय राउत को बनाया गया है जबकि उप कप्तान सृजन दहायत को बनाया गया है। जिला क्रिकेट संघ के सभी पदाधिकारी ने खिलाड़ियों के उज्जवल भविष्य की कामना के साथ अच्छे खेल के प्रदर्शन की कामना की है।
What's Your Reaction?