मुख्यमंत्री से रेलवे यार्ड चालू करने हेतु की गई मांग - जिला अध्यक्ष (कैट)

Jan 14, 2025 - 22:11
 0  110
मुख्यमंत्री से रेलवे यार्ड चालू करने हेतु की गई मांग  - जिला अध्यक्ष (कैट)

उमरिया। 13 जनवरी 2025 को आयोजित मुख्यमंत्री संवाद में कनफेडरेशन आफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) के जिला अध्यक्ष कीर्ति कुमार सोनी ने जिले के युवा उद्यमी जो उद्योग स्थापना की इच्छा रखते है ऐसे युवाओं के लिए कई बात मध्य प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री मोहन यादव के सामने रखी गई।  जिसमें मुख्यरूप से जिले में रेलवे यार्ड न होने के कारण माल मंगाने व भेजने में काफी खर्च हो जाता है जिससे अन्य जिलों की अपेक्षा उमरिया में कच्चे माल की लागत ज्यादा आती है, जिले में रेलवे यार्ड स्थापित होने पर कच्चे माल की लागत भी कम आएगी एवं माल अन्य जगह भेजने में भी सुविधा प्राप्त होगी एवं खर्च कम आएगा, साथ ही पर्यटन की दृष्टि में जिले में बांधवगढ़ नेशनल पार्क स्थापित है जहां पर बाघ देखने हेतु देश-विदेश से पर्यटक आते हैं। उमरिया से गुजरने वाली कटनी बिलासपुर लाइन की लगभग 14 ट्रेन जिनका स्टॉपेज उमरिया में नहीं है, के कारण जिला पर्यटन की दृष्टि से पिछड़ता जा रहा है, यदि उमरिया शहर में सभी ट्रेनों का स्टॉपेज किया जाता है तो ज्यादा संख्या में लोग बांधवगढ़ नेशनल पार्क घूमने आएंगे जिससे पर्यटन उद्योग को बढ़ावा मिलेगा और काफी संख्या में उमरिया जिले में रोजगार भी उत्पन्न होंगे । इस पर मध्य प्रदेश शासन मुख्यमंत्री मोहन यादव ने चिंता व्यक्त की एवं इसका जल्द से जल्द निराकरण करने की बात कही गई।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow