देव प्रबोधनी एकादशी पर सगरा मंदिर प्रांगण में 31,000 दीप किए जाएंगे प्रज्वलित
उमरिया। श्रीरामंचद्र पथ गमन न्यास, संस्कृति विभाग, म.प्र. शासन द्वारा देव प्रबोधिनी एकादशी के पावन अवसर पर 1 नवंबर, 2025, विक्रम संवत् – 2082, कार्तिक शुक्ल एकादशी पर दीपोत्सव पर्व-2025 का आयोजन किया जा रहा है। दीप प्रज्वलन के साथ ही भक्ति संगीत संध्या का आयोजन भी किया जाएगा।
उमरिया के प्राचीन सगरा मंदिर प्रांगण में 31,000 दीप अर्पण किए जाएंगे इसके साथ ही महाआरती भी की जाएगी। इस अवसर पर कटनी के सत्यम आरख एवं साथी भक्ति गायन की प्रस्तुति देंगे।
What's Your Reaction?