विजयपुर घटना को लेकर कांग्रेस ने सौंपा ज्ञापन
उमरिया। कांग्रेस ने मध्यप्रदेश के विजयपुर एवं बुधनी मे संपन्न उप चुनाव के दौरान हुई घटनाओं के विरोध मे मंगलवार को स्टेशन रोड पर स्थित बाबा साहब की प्रतिमा के समक्ष धरना दिया एवं राज्यपाल के नाम का ज्ञापन सौंपा।
इस मौके पर जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अजय सिंह ने कहा कि बीते दिनो हुए विधानसभा उपचुनावों मे भाजपा नेताओं ने सरकार के इशारे पर जम कर उत्पात मचाया। उनके द्वारा मतदाताओं मे भय का वातावरण निर्मित किया गया। जिससे कई लोग मतदान से वंचित रह गये। इतना ही नहीं असमाजिक तत्वों ने संविधान निर्माता डॉ. भीमराव अम्बेडकर की मूर्ति को भी क्षतिग्रस्त कर दिया। सांथ ही दलित समाज के लोगों के साथ मारपीट की और उनकी फसलों मे आग लगा दी। इससे यह साबित होता है कि भाजपा लोकतंत्र एवं दलित विरोधी पार्टी है।
इन घटनाओं के विरोध मे कांग्रेस ने जिला प्रशासन को महामहिम राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपा। जिसमे इन घटनाओं के दोषियों के विरूद्ध सख्त कार्यवाही करने की मांग की गई है।
What's Your Reaction?