झाल फिल्टर प्लांट का जन जातीय कार्य मंत्री ने किया निरीक्षण
उमरिया । प्रदेश की जन जातीय कार्य मंत्री सुश्री मीना सिंह ने मानपुर विकासखण्ड के झाल फिल्टर प्लांट का औचक निरीक्षण किया एवं आवश्यक दिशा निर्देश जबलपुर से आये मैनेजर यस ए खान को दिए। निरीक्षण के दौरान मौजी लाल जिला पंचायत सदस्य, विमल शर्मा जनपद सदस्य, एसडीएम मानपुर सिद्धार्थ पटेल, तहसीलदार, टीआई , सरपंच सचिव सहित जबलपुर से आये मैनेजर यस ए खान एवं सरपंच मुड़गुड़ी, भोलगढ उपस्थित रहे।
विदित हो कि टंकी का निर्माण 221.74 लाख रूपये की लागत से कराया गया है। जिससे 122 ग्रामों मे सप्लाई टारगेट रखा गया है। कनेक्शन हो जाने पर 32000 परिवार के 189816 लोगों को पीने का पानी मिलेगा। वर्तमान में 27 ग्रामों मे पीने के पानी की सप्लाई की जा रही है।
What's Your Reaction?