चार दिन बीत जाने के बाद भी नहीं मिला गरीब मजदूरों को न्याय

Dec 21, 2022 - 11:03
 0  72
चार दिन बीत जाने के बाद भी नहीं मिला गरीब मजदूरों को न्याय

धान खरीदी केंद्र में निरीक्षण करने शराब के नशे में पहुंचे तहसीलदार ने किया था भूखे मजदूरों पर हमला

उमरिया। भाजपा सरकार की कैविनेट मंत्री एवं मानपुर विधानसभा क्षेत्र की लोकप्रिय विधायक बहन श्रुश्री मीना सिंह के गढ़ में शराब के नशे में मदमस्त तहसीलदार ने मजदूरों को निशाना बनाते हुए किया हमला जिस पर शिकायत के बाद भी नही हुई कार्यवाही मिली जानकारी अनुसार मानपुर मुख्यालय स्थित खुटार के धान खरीदी केंद्र में रविवार की दोपहर मजदूरों द्वारा धान की बोरियों को छल्ली लगाने का कार्य किया जा रहा था तभी अचानक मौके पर मानपुर तहसीलदार एमपी विराट पहुंच गए और गरीब भूंखे मजदूरों के साथ धक्का-मुक्की कर गाली गलौज करने लगे इतना ही नहीं बवाल होता देख एक भूखा मजदूर अपने लिए खाना लेने घर जाने लगा तभी अचानक तहसीलदार महोदय उक्त मजदूर पर झपट पड़े और कालर पकड़ कर गाली गलौज करते हुए कहने लगे कि जो भी बाहर जाने की कोशिश करेगा उसको लात मारकर यहीं बैठा दो।

           मौके पर मौजूद मजदूरों ने जानकारी देते हुए बताया कि उक्त तहसीलदार साहब शराब के नशे में मदमस्त थे जिनके द्वारा यह शर्मनाक घटना को अंजाम दिया गया है घटना से नाराज करीब आधा सैकड़ा मजदूर मानपुर तहसीलदार मुर्दाबाद के नारे लगाते हुए थाना परिसर पहुंचे जहां थाना प्रभारी को एक लिखित आवेदन सौंपते हुए कार्यवाही की मांग की है इतना ही नहीं जिले के संवेदनशील कलेक्टर महोदय को भी फोन के माध्यम से मजदूरों ने अपने ऊपर घटित शर्मनाक घटना की जानकारी से अवगत कराया और न्याय पाने की बारंबार गुहार लगाये लेकिन आज चार दिन बीत जाने के बाद भी जिले के जिम्मेदारों द्वारा संबंधित मामले पर किसी भी प्रकार की कोई कार्यवाही नहीं की गई जिस पर शासन प्रशासन की कार्यप्रणाली पर मजदूरों ने नाराजगी जाहिर करते हुए वार्ड के पार्षद को कार्यवाही में मदत करने का आवेदन दिया।

वार्ड पार्षद ने कार्यवाही में मदत का दिलाया भरोसा

          मानपुर की नवागत नगरपरिषद वार्ड क्रमांक ग्यारह के युवा पार्षद राहुल दुवेदी को पीड़ित गरीब मजदूरों ने घटना स्थल बुलाया और तहसीलदार द्वारा उन पर किये गए अत्याचार जुल्म की पीड़ा का बखान किया जिस पर भावविभोर हो कर पार्षद ने कार्यवाही में मदत करने का भरपूर अस्वासन दिया वहीं मजदूरों ने जानकारी देते हुए बताया कि अगर हम गरीब मजदूरों को न्याय नही मिला तो मजबूरन हमे आंदोलन की राह पर चलना पड़ेगा जिसका खमियाजा आने वाले विधानसभा चुनाव में दिखा दिया जाएगा जिले के संवेदन सील कलेक्टर महोदय से जनापेक्षा है कि गरीब मजदूरों को न्याय दिलाने में उनकी मदत करते हुए शराबी तानासाह क्षेत्र के जिम्मेदार अधिकारी के ऊपर कानूनी कार्यवाही की जाय ताकि क्षेत्र में कानून व्यवस्था पर भरोषा कायम रखा जा सके

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow