टेनिस बॉल क्रिकेट टूर्नामेंट का हुआ आगाज, नपाध्यक्ष रश्मि सिंह ने किया टूर्नामेंट का शुभारंभ

उमरिया। जिला मुख्यालय में विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी जिले की साहित्यिक, सामाजिक, सांस्कृतिक व खेलकूद संस्था बरगद छाव एकता मंच द्वारा अमर शहीद स्टेडियम में टेनिस बॉल क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में शहडोल संभाग की 32 से ज्यादा टीमें हिस्सा लेंगी, जिसमे 15-15 ओवर के खेल खेले जाएंगे।
क्रिकेट टूर्नामेंट का शुभारंभ नगरपालिका अध्यक्ष श्रीमति रश्मि सिंह ने किया उन्होंने विधिवत खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर मैदान में खिलाड़ी द्वारा फेंके गए गेंद को बल्ले से मारा । इसके पूर्व संस्था द्वारा मुख्य अतिथि का स्वागत किया गया । टूर्नामेंट के पहले दिवस पास्कल एलेवन उमरिया औऱ परफेक्ट एलेवन के मध्य मैच खेला गया । इस मैच को एम्पायर अफजल खान व प्रभात रंजन के द्वारा खिलाया गया। जिसमें पास्कल एलेवन ने 15 ओवर में 220 रन बनाए वही परफेक्ट एलेवन की टीम अपने लक्ष्य को पाने मैदान पर उतरी औऱ खेल का प्रदर्शन करते हुए 14 ओवर में सौ रन बनाकर ढेर हो गई । इस दौरान क्रिकेट मैच को देखने स्टेडियम में खेलप्रेमी जनता पहुची औऱ खेल का आनन्द लेते हुए खिलाड़ियों का उत्साह वर्धन किया । प्रथम दिवस के मैच की कमेंट्री दीपम दर्दवंशी व संतोष विश्वकर्मा ने किया।
इस मौके पर नगरपालिका उपाध्यक्ष अमृतलाल यादव, पार्षद, फरीदा खान, अशोक गोटिया, शकुंतला सिंह, एराज खान ,यश सिंह, बाबूलाल, विजय कोल, सहित संस्था के पदाधिकारी व सदस्यगण उपस्थित रहे।
What's Your Reaction?






