तहसीलदार नौरोजबाद ने उपार्जन केन्द्र छांदकला का किया निरीक्षण
उमरिया। तहसीलदार नौरोजाबाद पंकज नयन तिवारी ने उपार्जन केन्द्र छांदाकला का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने किसानों के लिए बैठक व्यवस्था, पेयजल व्यवस्था, स्लॉट बुकिंग, परिवहन, बारदाने की व्यवस्था के संबंध में जानकारी प्राप्त की।
निरीक्षण के दौरान बताया गया कि आज दिनांक तक 211 किसानों के द्वारा स्लॉट बुक किए जा सकते हैं । उपार्जन केंद्र में क्रय मात्रा 6614 क्विंटल, परिवहन 6287 क्विंटल, प्राप्त वारदाना 26593, उपयोग किए गए 15721, मौके में उपलब्ध 10872, भुगतान प्राप्त कृषक 21, ग्रेड धान की आमद 0 तथा साधारण धान की आमद 5107 रही।
What's Your Reaction?