धान उपार्जन की कलेक्टर द्वारा की गई समीक्षा

Dec 27, 2022 - 10:43
 0  26
धान उपार्जन की कलेक्टर द्वारा की गई समीक्षा

उमरिया ।  कलेक्टर डा कृष्ण देव त्रिपाठी द्वारा धान उपार्जन कार्य के प्रगति की समीक्षा की गई। उन्होंने प्रबंधक आपूर्ति निगम को निर्देष दिए कि सभी उपार्जन केन्द्रों में पर्याप्त मात्रा में बारदाने की उपलब्धता रहे तथा समितियों द्वारा उपार्जित धान के परिवहन मे गति लाए जाए। परिवहनकर्ता एजेंसी को और अधिक वाहन बढ़ानें हेतु निर्देषित किया गया। कलेक्टर ने जिन किसानों द्वारा धान उपार्जित कराई गई है तथा आधार नंबर नही होने के कारण भुगतान फेल हुए है ऐसे 1410 किसानों की आधार सीडिंग कराने के निर्देष महाप्रबंधक जिला केन्द्रीय सहकारी बैंक को दिए। आपनें कहा कि जिन किसानों द्वारा धान उपार्जन का पंजीयन कराया गया है किंतु उनके द्वारा स्लॉट बुक नही कराए गए है उन्हें मैसेज भेजकर स्लॉट बुक कराने हेतु उपार्जन केन्द्र प्रभारी प्रेरित करें ।

          बैठक मंे अपर कलेक्टर मिषा सिंह, जिला आपूर्ति अधिकारी बी एस परिहार, सहायक आयुक्त सहकारिता आरती पटेल, डीएम नान उपस्थित रहे।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow