पशुक्रूरता अधिनियम के तहत पुलिस की कार्यवाही, 22 नग भैंस 01 ट्रक जप्त

Feb 6, 2025 - 22:06
 0  56
पशुक्रूरता अधिनियम के तहत पुलिस की कार्यवाही, 22 नग भैंस 01 ट्रक जप्त

उमरिया I  पुलिस अधीक्षक उमरिया श्रीमति निवेदिता नायडू के निर्देशन मे उमरिया पुलिस द्वारा निरंतर अवैध गतिविधियों के विरूद्ध कार्यवाही की जा रही है, इसकी कड़ी थाना कोतवाली पुलिस द्वारा मुखबिर की सूचना के आधार पर पशुओं को क्रूरता पूर्वक भरकर अवैध रूप से परिवहन कर रहे आरोपी के विरूद्ध पशुक्रूरता अधिनियम एवं मोटर व्हीकल एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज किया गया ।

          दिनांक 05.02.2025 को थाना कोतवाली पुलिस टीम को मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि एक ट्रक जिसमें अवैध रूप से क्रूरता पूर्वक पशुओं को भरकर ताला तरफ ले जाया जा रहा है । मुखबिर द्वारा प्राप्त सूचना के आधार पर कोतवाली पुलिस द्वारा घघडार तिराहे के पास घेराबंदी कर ट्रक को रोकने की कोशिश की गई परंतु आरोपी चालक ट्रक को तेज रफ्तार से भगा ले गया, पुलिस द्वारा ट्रक को पीछा किया गया । आरोपी चालक द्वारा ट्रक को आगे जंगल में कच्चे रास्ते के किनारे खड़ा कर मौके से फरार हो गया । ट्रक में भरे 22 नग भैसो को सुरक्षार्थ स्थान पर पहुंचाकर ट्रक को थाना कोतवाली में जप्त कर खड़ा किया गया है । फरार ट्रक चालक के विरूद्ध पशुक्रूरता अधिनियम एवं मोटर व्हीकल एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर विवेचना मे लिया गया है । उपरोक्त कार्यवाही थाना प्रभारी कोतवाली एवं उनकी टीम की सराहनीय भूमिका रही है ।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow