बाघ की मौत के बाद भदार नदी के बगल में दफनाया, दो शिकारी गिरफ्तार

Feb 6, 2025 - 21:57
 0  141
बाघ की मौत के बाद भदार नदी के बगल में दफनाया, दो शिकारी गिरफ्तार

उमरिया I  बांधवगढ टाइगर रिज़र्व अंतर्गत पनपथा बफर के सुखदास ग्राम की सीमा में बाघ की करेंट से मौत हुई थी, जिसके बाद आरोपियों ने बाघ को दफना दिया था, खबर है कि आरोपियों ने बाघ को भदार नदी के किनारे आरएफ 394 बीट जाजागढ में दफनाया था।  इस बात की खबर पार्क अमले को जैसे ही लगी पूरा पार्क अमला सक्रिय हो गया। 

          खबर है कि इस पूरे मामले में पनपथा बफर टीम ने ग्राम सुखदास निवासी दो आरोपी रामचरण कौल और पांडू कौल को गिरफ्तार किया है, इन आरोपियों के विरुद्ध पीओआर क्र 357/13 के तहत प्रकरण पंजीबद्व किया है।  खबर ये भी है कि पार्क टीम ने आरोपियों के पास से जीआई तार और कुल्हाड़ी भी जपत की है।सम्भावना जताई जा रही है कि पीएम उपरांत शुक्रवार को मृत बाघ का अंतिम संस्कार किया जाएगा। 

          इस पूरी कार्यवाही में क्षेत्र संचालक अनुपम सहाय के निर्देशन में बी.एस. उप्पल एसडीओ पनपथा, अर्पित मैराल रेंजर पनपथा, रामसिया शुक्ला डिप्टी, चैन सिंह मार्को डिप्टी, मोहित खटीक वनरक्षक, धर्म पाल बैगा वनरक्षक, अनिल सोनवानी वनरक्षक, कुलदीप सिंह वनरक्षक, ओम प्रकाश बैगा वनरक्षक, राम भजन सोनी वनरक्षक, आशीष पटेल वनरक्षक, राजकुमार गुप्ता डॉग स्क्वायड आदि मौजूद रहे।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow