अगर जिंदगी में लक्ष्य को हासिल करना है, तो जुनून का दामन थामना होगा-राहुल द्विवेदी

Feb 6, 2025 - 22:12
 0  63
अगर जिंदगी में लक्ष्य को हासिल करना है, तो जुनून का दामन थामना होगा-राहुल द्विवेदी

10 वीं एवं 12 वीं बोर्ड परीक्षा मे टॉप करने वाले छात्र/छात्रा को दिए जाएंगे ₹5 हजार एवं प्रशस्ति पत्र

युवा समाजसेवी राहुल द्विवेदी का अनोखा प्रयास

उमरिया/मानपुर। क्षेत्र में शिक्षा को बढ़ावा देने और मुख्यालय का नाम रोशन करने की पहल पर नगर के युवा समाजसेवी एवं नगर परिषद मानपुर के पार्षद राहुल द्विवेदी ने एक अनोखा प्रयास शुरू किया है। जिसमे कक्षा 10 वी एवं 12 वीं बोर्ड परीक्षा में 85 प्रतिशत से अधिक और विद्यालय स्तर में टॉप करने वाले छात्र/छात्रा को व्यक्तिगत रूप से ₹ 5 हजार एवं प्रशस्ति पत्र देने की घोषणा की है। मानपुर नगर के शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मानपुर में आयोजित कार्यक्रम में श्री द्विवेदी ने कहा कि अगर जिंदगी में लक्ष्य को हासिल करना है, तो जुनून का दामन थामना होगा। श्री द्विवेदी ने शिक्षा को बढ़ावा देने और मुख्यालय का नाम रोशन करने के लिए शासकीय विद्यालयों में छात्र छात्राओ को संबोधित करते हुए उक्त घोषणा की।इससे पहले विद्यालय प्रबंधन द्वारा श्री द्विवेदी को पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया। श्री द्विवेदी द्वारा व्यक्तिगत रूप से विकासखंड मुख्यालय मानपुर के शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मानपुर, सीएम राइज स्कूल मानपुर, शासकीय हाई स्कूल सिगुड़ी एवं गोवर्दे में 85 प्रतिशत से अधिक अंक लाने वाले और विद्यालय स्तर पर टॉप करने वाले छात्र/छात्रा को 5 हजार रुपये एवं प्रशस्ति पत्र देना प्रस्तावित है।

          बता दें कि नगर परिषद मानपुर के पार्षद और युवा समाजसेवी राहुल द्विवेदी बीते 8 वर्षों से बच्चों को शिक्षा के प्रति प्रेरित करने के लिए लगातार कई विद्यालयों में छात्रा छात्राओं को लेखन सामाग्री, कापियां ,बैग सहित अन्य पठन पाठन सामग्री का निःशुल्क वितरण करते रहे हैं और समाजसेवा के कार्यो में भी बढ़चढ़ कर हिस्सा लेते हुए अपनी सहभागिता निभाते हैं। वहीँ शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मानपुर में आयोजित कार्यक्रम में उन्होंने कक्षा 10 वी एवं 12 वीं बोर्ड परीक्षा में 85 प्रतिशत से अधिक अंक लाने वाले और विद्यालय स्तर पर टॉप करने वाले छात्र/छात्रा को 5 हजार रुपये एवं प्रशस्ति पत्र देने की घोषणा/पहल की है।इस दौरान विद्यालय के प्रभारी प्राचार्य, एवं समस्त शिक्षक व छात्राएं मौजूद रहे।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow