भीषण सड़क हादसे में दो ट्रक भिड़े, तीन महिला समेत चार की मृत्यु, एक गंभीर

Feb 6, 2025 - 22:45
 0  104
भीषण सड़क हादसे में दो ट्रक भिड़े,  तीन महिला समेत चार  की मृत्यु,  एक गंभीर

उमरिया I पाली थाना क्षेत्र अंतर्गत जीरो ढाबा के पास नेशनल हाईवे 43 में दो ट्रैकों की आपस में जोरदार भिड़ंत हुई, जिसमें चार लोग की मौत हो गई, जिसमें तीन महिलाएं और एक पुरुष सवार रहे है। एक गाड़ी जबलपुर से शहडोल की ओर जा रही थी जिसमें परचून का सामान लोड था और दूसरी गाड़ी शहडोल उमरिया की तरफ जा रही थी जिसमें चावल लोड था। मरने वाली तीन महिलाओं में ग्राम बुढ़ना निवासी ग्राम पंचायत तिबिनी थाना पाली जिला उमरिया की है और एक पुरुष जो परचून वाली गाड़ी का ड्राइवर था तीन महिलाओं की मौके पर ही मृत्यु हो गई, जबकि ड्राइवर अस्पताल में दम तोड़ा दुर्घटना इतनी भयानक थी कि दोनों ट्रैकों के सामने का हिस्सा आपस में उलझ गया, बड़ी मशक्कत के बाद दोनों ट्रैकों को अलग करते हुए डेड बॉडी को निकाला गया, दूसरी गाड़ी का चालक ट्रक से कूद कर अपनी जान बचाई। चालक की मौत नही हुई है, वो फिलहाल अस्पताल में इलाजरत है।

          इस दर्दनाक हादसे में तीन महिलाओ समेत चार के मौत की खबर है, इसमे मां-बेटी और एक दूसरे गांव के पति पत्नी बताये जा रहे है।  थाना प्रभारी एमएल मरावी की माने तो पाली थाना अंतर्गत ग्राम तिवनी के मुड़ना नामक गाँव की माँ पार्वती देवी एवम उनकी बेटी चम्पा सैयाम की मौत हुई है, इसके अलावा इस हादसे में नोरोजाबाद थाना अंतर्गत ग्राम टकटई निवासी सुदर्शन पिता शोभा सिंह एवम उनकी पत्नी शशि कला की मौत हुई है।  भीषण सड़क हादसा किन कारणों से हुवा है, फिलहाल साफ नही है, हालांकि ये बात साफ है कि चालको की छोटी लापरवाही ने गुरुवार की सुबह कई घरों को उजाड़ ज़रूर दिए है।पुलिस इस मामले में मर्ग आदि कायमी कर घटना के कारणों की तफ्तीश में जुट गई है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow