मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना के तहत 27 अप्रैल की सायं 5 बजे तक 100675 आवेदन पत्र भरे गये
25 अप्रैल को 1126 आवेदन पत्र भरे गये
उमरिया । मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना के आवेदन पत्र भरने का काम जिले के शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में अभियान के रूप मे चलाया जा रहा है। कलेक्टर द्वारा संपूर्ण जिले की प्रगति की समीक्षा प्रत्येक दो घंटे में की जा रही है, इसके साथ ही कलेक्टर डा कृष्ण देव त्रिपाठी द्वारा कार्य में प्रगति लाने हेतु जनपद एवं जिला स्तर पर कंट्रोल रूम स्थापित कर ग्रामीण क्षेत्रों मे ग्राम पंचायतवार तथा नगरीय क्षेत्रों मे निकायों के वार्डवार मानीटरिंग की जा रही हैं। सीईओ जिला पंचायत इला तिवारी द्वारा ग्रामीण निकायों की मॉनीटरिंग की जा रही है। फार्म भरने मे आने वाली तकनीकी समस्याओं के निराकरण हेतु प्रबंधक सीएससी , लोक सेवा गारंटी , ई दक्षता केंद्र तथा ई गर्वनेंस के अमले की ड्युटी लगाई गई है । षिविर स्थल पर महिलाओ के बैठने के लिए छायादार व्यवस्था , पेयजल की व्यवस्था तथा जिन महिलाओं के आवेदन पत्र भरे जाने थे उन्हें स्थानीय अमले के माध्यम से सूचित करने की व्यवस्था की गई थी।
जिले मे 27 अप्रैल की सायं 5 बजे तक 100675 आवेदन फार्म भरे गये है जिसमें जनपद पंचायत करकेली में 38284, जनपद पंचायत मानपुर में 34810, जनपद पंचायत पाली में 11930, नगर पालिका परिषद पाली में 3078 , नगर पालिका परिषद उमरिया में 4162 , नगर परिषद चंदिया में 2649 , नगर परिषद मानपुर में 3234 तथा नगर परिषद नौरोजाबाद में 2528 आवेदन पत्र भरे जा चुके है। इसी तरह 27 अप्रैल को सायं 5 बजे तक 1126 आवेदन पत्र भरे गये जिसमे जनपद पंचायत करकेली में 372 , जनपद पंचायत मानपुर में 447 , जनपद पंचायत पाली में 156 , नगर पालिका परिषद पाली में 19 , नगर पालिका परिषद उमरिया में 33 , नगर परिषद चंदिया में 24, नगर परिषद मानपुर में 52 तथा नगर परिषद नौरोजाबाद में 23 आवेदन पत्र भरे गये।
What's Your Reaction?