किसान कांग्रेस ने किया धान ख़रीदी केन्द्र का औचक निरीक्षण
उमरिया। मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष पूर्व मुख्यमंत्री माननीय कमलनाथ जी एवं किसान कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष माननीय दिनेश गुर्जर जी के निर्देशानुसार किसान कांग्रेस कमेटी ने टीम गठित कर धान ख़रीदी केन्द्र उमरिया का औचक निरीक्षण किया प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव एवं किसान कांग्रेस कमेटी उमरिया के अध्यक्ष शकील खान को किसानों ने बताया कि हम तीन दिन से आए हुए हैं जबकि हमारी धान की तौल तो हो गई है किन्तु बार दाना सिलाई मशीन की कमी होने के कारण बोरियों की सिलाई नहीं हो पाई है साथ ही हमारे लिए बैठने-रात्रि में सोने की व्यवस्था नहीं है ना ही पीने का साफ़ पानी है।
ज़िला पंचायत कृषि समिति के अध्यक्ष ओमकार सिंह ने किसानों की समस्याओं को गम्भीरता से सुना और कर्मचारीयों को फटकार लगाते हुए कहा कि जल्द ही समस्याओं का निदान हो मैं दुबारा यहाँ निरीक्षण को आऊँगा यदि समस्या पुनः मिली तो सम्बंधित अधिकारियों को दण्डात्मक कार्यवाही के निर्देश दूँगा साथ ही समझाईस देते हुए कहा कि तौल पर विशेष ध्यान देते हुए ख़रीदी करें।
विधानसभा बाँधवगढ़ के कांग्रेस प्रत्याशी रहे डाक्टर ध्यान सिंह एवं जनपद सदस्य नवीन कठौतिया ने किसानों को पूर्ण सहयोग प्रदान करने का आसवाशन दिया कहा कि ज़िले के किसानों की हालत गम्भीर है रोज़गार के लिए किसान ज़िले से पलायन को मजबूर हैं बड़ी ही मेहनत से किसान फसल उगाता है इसलिए किसानों को मंडी में किसी भी तरह की परेशानी ना हो इस बात का अधिकारी पूरा ध्यान दें।
What's Your Reaction?