पुल निर्माण न होने से किसान, बच्चे, मरीज व प्रसूता हो रहे सुविधाओं से वंचित

Dec 25, 2022 - 12:24
Dec 25, 2022 - 22:13
 0  70
पुल निर्माण न होने से किसान, बच्चे, मरीज व प्रसूता हो रहे सुविधाओं से वंचित

जिला ब्यूरो, दुर्गेश साहू। गौरेला-पेन्ड्रा-मरवाही।  जिला के ग्राम पंचायत नगवाही सहित समस्त ग्रामवासी घुरदेवा नाला जलाशय में त्वरित पुल  निर्माण कराये जाने को लेकर कई बार आवेदन शासन प्रशासन को दिया गया है, लेकिन आज दिनांक तक पुल निर्माण कार्य नही हुआ, जिससे आवागमन, कृषि कार्य <span;>किसानो को धान मंडी लेजाने व  बच्चो को स्कूल आने जाने में भी काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है, यंहा तक कि नदिया टोला में बसने वाले परिवारों में गर्भवती महिलाओ को प्रसव पीड़ा उपरांत या भुजुर्गो के बीमार होने कि स्तिथि में वाहन का आना जाना न हो पाना सबसे बड़ी समस्या बन रही<span;> है, जिससे ईलाज समय पर नही हो पा रहा है।
          उक्त समस्या को देखते हुये ग्रामीणो के आवेदन पर कलेक्टर ने भी आदेश जारी किया, लेकिन अभी तक पुल निर्माण नही हो सका।
          सरकार जहां जन हितैसी योजनायें चलाकर जनता के सुख सुविधा के लिये दिन प्रतिदिन सजग है, वही ग्राम पंचायत के नगवाही निवासी क्यो अभी तक योजना से वंचित हैं।  यह सोचनीय प्रश्न है। 
          सरकार से ग्रामवासियों की अपील है कि जल्द जल्द घुरदेवा नाला जलाशय में पुल निर्माण कराया जाय, ताकि किसान, बच्चे, बीमार को आने जाने में सुविधा मिल सके।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow