प्रधानमंत्री कर रहे किसान प्रणाम योजना का शुभारंभ, कृषकों के लिए होगा नया विकल्प, जानिए क्या है योजना ?

Jul 28, 2023 - 03:40
 0  182
प्रधानमंत्री कर रहे किसान प्रणाम योजना का शुभारंभ, कृषकों के लिए होगा नया विकल्प, जानिए क्या है योजना ?

रायपुर।  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज किसान प्रणाम योजना की शुरुआत करेंगे. जिसकी शुरुआत राजस्थान के सीकर से होगी. यहां पीएम मोदी योजना का शुभारंभ करेंगे. पीएम का प्रयास रासायनिक उर्वरकों के स्थान पर वैकल्पिक उर्वरकों के उपयोग को प्रोत्साहित करना है. इससे खेती की गुणवत्ता अन्य उर्वरकों के उपयोग से बेहतर होगी.
          इसके अलावा पीएम मोदी किसानों के खातों में किसान सम्मान निधि योजना की 14वीं किस्त के तहत 20 हजार करोड़ रुपये ट्रांसफर करेंगे. बता दें कि छत्तीसगढ़ में 40 लाख से ज्यादा पंजीकृत किसान हैं. योजना को लेकर प्रदेश के बीजेपी नेताओं का कहना है कि पीएम प्रणाम योजना देश के किसानों के लिए नया विकल्प होगा. किसान इसे जुड़ कर वैकल्पिक उर्वरक ले सकते हैं.

क्या है किसान प्रणाम योजना ?
          किसान प्रणाम योजना केंद्र सरकार की एक महत्वाकांक्षी योजना है. जिसका उद्देश्य सरकार पर सब्सिडी का बोझ कम करने के साथ खेती में रासायनिक उर्वरकों की जगह वैकल्पिक उर्वरकों को बढ़ावा देना है. इसमें सरकार जैविक खेती से पैदा होने उत्पादों की मार्केटिंग पर भी जोर देगी. जिससे किसानों को इसका सीधा फायदा मिल सकेगा.

Source: online.

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow